FIR Against MPPSC Protesters: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन मामले में दो पुलिस थानों ने प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स और कई कोचिंग संस्थान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा बुधवार की दोपहर से शुरू हुआ धरना-प्रदर्शन शनिवार की देर रात (89 घंटे) तक चला था।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, कोचिंग संस्थानों के संचालकों द्वारा छात्रों को बिना अनुमति के एमपीपीएससी कार्यालय पर लाकर धरना-प्रदर्शन करवाया गया था।
2 थानों में दर्ज हुई FIR –
बता दें कि इंदौर में एमपीपीएससी ऑफिस के बाहर बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन मामले में दो थानों में प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज किया गया है।
प्रकरण में पुलिस ने कोचिंग संस्थानों के संचालकों को भी आरोपी बनाया है।
दर्ज प्रकरण में आरोप लगाया गया है कि कोचिंग संस्थानों के संचालकों ने छात्रों को बिना अनुमति के एमपीपीएससी कार्यालय पर लाकर धरना-प्रदर्शन करवाया।
भंवरकुआ पुलिस ने एमपीपीएससी ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले राधे जाट, रंजीत किसानवंशी, प्रशांत राजावत, गोपाल प्रजापति, अरविंद भदौरिया, कुलदीप सरकार व अन्य पर केस दर्ज किया है।
FIR Against MPPSC Protesters: कोचिंग संचालकों पर छात्रों को उकसाने का आरोप –
पुलिस ने नयापार कोचिंग के संचालक अरविंद भदौरिया, हिंद एकेडमी संचालक सुरेंद्र जादौन, आएएस कोचिंग संचालक, सत्यमेंव कोचिंग संचालक, कैंपस स्केअर कोचिंग संचालक, सिद्धी लायबेरी संचालक, सरस्वती लाइब्रेरी संचालक, रुचि वर्धन पाठशाला के संचालक पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने को लेकर कार्रवाई की है।
वहीं, संयोगितागंज पुलिस ने भी इसी मामले में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के राधे जाट, सभी कोचिंग संचालकों पर रेसीडेंसी एरिया में MPPSC कार्यालय के सामने बिना अनुमति के भीड़ इकट्ठा कर धरना प्रदर्शन किए जाने के मामले में केस दर्ज किया है।
FIR Against MPPSC Protesters: 89 घंटे तक जारी रहा था धरना-प्रदर्शन –
बता दें कि MPPSC में शामिल छात्रों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर यह धरना-प्रदर्शन बुधवार दोपहर से शुरू होकर शनिवार देर रात तक जारी रहा।
छात्रों द्वारा किए जा रहे इस धरना-प्रदर्शन के दौरान इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों से बातचीत की।
इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा समझाइश देने के बाद विद्यार्थियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
FIR Against MPPSC Protesters: CM से मिलने वाले दो छात्रों पर भी मामला दर्ज –
छात्रों का धरना समाप्त होने के बाद सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंचे छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में से राधे जाट और कुलदीप सरकार पर भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद अब देखना होगा कि इस मामले में आगे छात्रों का क्या रुख होगा।
मामला दर्ज किए जाने के संबंध में पुलिस प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है और इस संबंध में जांच जारी है।
यह भी पढ़ें – ‘Sunny Leone’ को मिल रहे थे महतारी वंदन योजना के 1000 रुपये, दर्ज हुई FIR