Kumbh Special Train from MP: 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए यूपी सरकार जोर-शोर से तैयारियां कर रही है।
देश भर से लोग इस आयोजन में शामिल होंगे, जिस वजह से यहां काफी भीड़ हो जाएगी।
ये भीड़ ट्रेनों में भी देखने को मिलेगी क्योंकि ज्यादातर लोग ट्रेन के माध्यम से ही यहां पहुंचेंगे।
इसे देखते हुए रेलवे देशभर से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है।
भोपाल सहित मप्र के अन्य शहरों से भी लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंचेंगे। जिसके लिए रेलवे की ओर से तैयारी शुरू हो गई है।
महाकुंभ के लिए MP से 48 से ज्यादा ट्रेन
खबर है कि महाकुंभ के लिए भोपाल रेल मंडल सहित मप्र के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 48 से अधिक ट्रेन स्टॉपेज लेकर चलेंगी।
01661-01662 रानी कमलापति-वाराणसी के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।
रानी कमलापति से वाराणसी के लिए इन तारीखों पर चलेगी ट्रेन
वाराणसी से भोपाल के लिए इन तारीखों पर चलेगी ट्रेन
जानिए स्टॉपेज की पूरी लिस्ट
हिंदू धर्म का सबसे बड़ा मेला- महाकुंभ
महाकुंभ हिंदू धर्म का सबसे बड़ा उत्सव मेला होता है, जिसमें दुनिया से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं।
साल 2025 में महाकुंभ मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराग में किया जा रहा है।
महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरु होगा, जो 26 फरवरी तक चलेगा।
इस साल महाकुंभ के पहले दिन सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है।
ऐसे तय होता है कि कब और कहां लगेगा महाकुंभ
कुंभ का मेला कब और कहां लगेगा ये देवगुरु बृहस्पति की गति से तय होता है।
जब गुरु वृषभ राशि में और सूर्य मकर राशि में होते हैं, तब कुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित किया जाता है।
जब गुरु और सूर्य सिंह राशि में होते हैं तब कुंभ मेला नासिक में आयोजित होता है।
गुरु के सिंह राशि और सूर्य के मेष राशि में होने पर कुंभ मेला उज्जैन में आयोजित होता है।
सूर्य मेष राशि और गुरु कुंभ राशि में होते हैं तब हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है।