Fake Waqf Board Office In House: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में वक्फ बोर्ड की आड़ में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है।
इंदौर शहर के कढ़ा घाट स्थित रंगरेजान मस्जिद का पूर्व अध्यक्ष नासिर खान उर्फ नस्सूअपने छावनी स्थित घर पर वक्फ बोर्ड का फर्जी ऑफिस चला रहा था।
पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में आरोपी नासिर खान के घर से वक्फ बोर्ड के कार्यालयीन दस्तावेज, लेटर हेड, सील मोहर आदि सामग्री जब्त की गई है।
इतना ही नहीं, वक्फ बोर्ड से संबंधित कई फर्जी दस्तावेज भी उसके यहां से बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने सारे दस्तावेज और सील जब्त करने के साथ ही आरोपी नासिर खान को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Fake Waqf Board Office In House: वक्फ बोर्ड भोपाल ने की थी शिकायत –
इस संबंध में इंदौर जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रिहान शेख ने बताया कि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा एक शिकायती आवेदन मिला था।
शिकायत में कहा गया था कि आरोपी नासिर ने वक्फ बोर्ड के कार्यालयीन दस्तावेज, लेटर हेड, सील, मुहर का गलत तरह से इस्तेमाल किया।
आरोपी ने भूमाफियाओं को भी वक्फ बोर्ड की बेशकीमती जमीनों के दस्तावेज फर्जी ढंग से लेटर हेड पर सील लगाकर उपलब्ध करवाए।
आरोपी नासिर खान फर्जी सील, लेटर व हस्ताक्षर के जरिये फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था।
Fake Waqf Board Office In House: लाखों की हेराफेरी का भी है आरोप –
संयोगितागंज पुलिस थाना ने आरोपी नासिर खान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
आरोपी अपने घर से ही वक्फ बोर्ड का फर्जी कार्यालय भी चला रहा था।
बताया जा रहा है कि आरोपी नासिर खान 15 साल से कर्बला कमेटी का कोषाध्यक्ष व सदर भी रहा है।
उस पर आरोप है कि बतौर कोषाध्यक्ष रहते हुए भी उसने कर्बला कमेटी में लाखों की हेराफेरी की है।
पुलिस को यह भी शिकायत मिली थी कि आरोपी नासिर ने खुद को फातमा मस्जिद उदापुरा इंदौर का अध्यक्ष भी घोषित कर रखा है।
बतौर अध्यक्ष इसने लाखों रुपये की आय अवैधानिक तरीके से अर्जित की है।
यह भी पढ़ें – दाऊदी बोहरा समाज ने 15 साल से छोटे बच्चों के लिए बैन किए मोबाइल