Homeन्यूजचैटिंग से शुरू हुआ सिलसिला और वीडियो कॉल पर खत्म हुई बदनामी,...

चैटिंग से शुरू हुआ सिलसिला और वीडियो कॉल पर खत्म हुई बदनामी, लड़की के चक्कर में ऐसे फंसा युवक

और पढ़ें

Sextortion Gang: वीडियो कॉल ने आज के दौर में लोगों को करीब लाने का काम किया है।

दूर बैठे अपने चाहेतों से आप ना सिर्फ बात कर सकते हैं, बल्कि उन्हें देख भी सकते है।

हालांकि, कई बार यह वीडियो कॉल धोखेबाजी और ठगी का माध्यम भी बन जाते हैं।

हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से ऐसा ही एक मामला सामने आया।

आधी रात तक लड़की से मैसेज पर बात करने के बाद उसका वीडियो कॉल उठाना युवक को भारी पड़ गया।

लड़की ने युवक पर सेक्सटॉर्शन का चार्ज लगाया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

डर के मारे परेशान युवक ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

युवक का अश्लील वीडियो बनाने के बाद की ब्लैकमेलिंग

रात के वक्त मोबाइल चले रहे व्यक्ति को क्या पता था कि वे जिस युवती से चैटिंग कर रहे हैं, वो दोस्ती का हाथ बढ़ाने की आड़ में सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाने का जाल बुन रही है।

इंदौर में एक युवक को युवती से चैटिंग और वीडियो कॉल पर बात करना इतना महंगा पड़ गया कि बात उसकी इज्जत तक जा पहुंची।

पहले तो युवती ने मैसेज किया और फिर वीडियो कॉल, जिसने युवक की जिंदगी बर्बाद कर दी।

पीड़ित के अनुसार आधी रात को उसके पास एक नंबर से युवती का मैसेज आया था।

युवक ने उस अनजान नंबर की तस्दीक किये बिना चैटिंग शुरू कर दी।

दोनों के बीच घंटों तक बात हुई, फिर युवती ने वीडियो कॉल किया।

Indore Sextortion Gang
Indore Sextortion Gang

जब उसने वीडियो कॉल रिसीव किया तब लड़की नग्न हालत में थी।

इसी दौरान युवती ने वीडियो बना लिया और फिर उसे यूट्यूब में अपलोड कर दिया।

फिर क्या युवती ने वीडियो हटाने के लिए उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया और पैसों की डिमांड की।

सेक्सटॉर्शन गैंग का शिकार बना युवक, मांगे गए पैसे

युवती ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की।

फोन कटते ही पीड़ित के पास अनजान ने कॉल कर कहा कि वह यूट्यूबर बात कर रहा है।

वीडियो अपलोड होने से बचाना है तो साढ़े सात हजार रुपये भेजो।

बाद में पीड़ित के पास फिर अनजान नंबर से कॉल आया।

इस बार बात करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया और कहने लगा कि तुम्हारे खिलाफ युवती ने शिकायत दर्ज करने आई है।

तुम्हें जेल जाना होगा, इसलिए पैसा जमा कर दो।

Indore Sextortion Gang
Indore Sextortion Gang

युवक इस पूरी घटना से काफी डर गया था, उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था।

परेशान होकर उसने क्राइम ब्रांच की मदद ली और अपनी आप बीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई।

पीड़ित ने सेक्सटॉर्शन की शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अनजान कॉल से रहे सावधान

आज के इस आधुनिक दौर में अपराध और क्राइम के तरीके भी बदल गए है।

आरोपी नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को अपने जाल में फंसाते है, फिर उनके साथ धोखेबाजी और ठगी जैसी वारदातों को अंजाम देते है।

पुलिस के अनुसार यह एक तरह का सेक्सटॉर्शन फ्रॉड है।

देश के कुल साइबर अपराध में 25 प्रतिशत सेक्सटॉर्शन अपराध होता है।

Indore Sextortion Gang
Indore Sextortion Gang

सेक्सट्रॉर्शन गैंग बहुत खतरनाक होती है।

ये लड़कियों की डीपी लगाकर मैसेज भेज पहले आकर्षित करते हैं।

जब लोग इन्हें रिप्लाय करने लगते हैं, तो ये अचानक से न्यूड होकर वीडियो कॉलिंग कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते हैं।

इसके बाद आप कैप्चर हो जाते हैं और फिर ये आपको टारगेट करते हैं।

ऐसे में अनजान नंबरों पर बात करना, वीडियो कॉल उठाना इन सब से आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

इस तरह के कॉल आने पर तत्काल 1930 और क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाएं।

- Advertisement -spot_img