Homeन्यूजरेल मुसाफिरों के लिए बुरी खबर, IRCTC ने प्रायवेट ट्रेन लेट होने...

रेल मुसाफिरों के लिए बुरी खबर, IRCTC ने प्रायवेट ट्रेन लेट होने पर मुआवजा देना किया बंद

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

IRCTC Stopped Paying Compensation: प्रायवेट ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, IRCTC ने प्राइवेट ट्रेनों के लेट होने पर यात्रियों को हर्जाना देने की योजना बंद कर दी है।

इसका खुलासा एक RTI के जरिए हुआ है। हालांकि IRCTC ने गोपनीयता का हवाला देते हुए इस फैसले की वजह नहीं बताई है।

15 फरवरी से बंद हुई योजना

IRCTC ने RTI का जवाब देते हुए बताया, ‘प्राइवेट ट्रेनों के विलंब या देरी से चलने की स्थिति में हर्जाना प्रदान करने वाली योजना 15 फरवरी 2024 को बंद कर दी गई।’

26 लाख रुपये हर्जाने के तौर पर दिए गए

IRCTC के मुताबिक, इस योजना के तहत 4 अक्टूबर 2019 से 16 फरवरी, 2024 तक यात्रियों को 26 लाख रुपये हर्जाने के तौर पर दिए गए।

IRCTC की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, अकेले 2023-24 में 15.65 लाख रुपये का हर्जाना यात्रियों को दिया गया।

यात्रियों को हर्जाना देने के पीछे का कारण क्‍या था?

जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को हर्जाना देने के पीछे का कारण यात्रियों को इन ट्रेनों के प्रति आकर्षित करना था, जो मार्केटिंग गतिविधियों का हिस्सा था।

ट्रेन लेट होने पर मिलते थे इतने पैसे 

यह योजना खासतौर पर IRCTC की तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों पर लागू थी।

60-120 मिनट की देरी: ₹100

120-240 मिनट की देरी: ₹250 

ट्रेन रद्द होने की स्थिति में पूरा किराया वापस किया जाता था।

इसके अलावा, देरी के दौरान यात्रियों को भोजन और पानी की सुविधा भी प्रदान की जाती थी।

RTI के मुताबिक पिछले पांच वर्षों में IRCTC की ओर से दिए गए हर्जाने की बात करें तो…

Private train, no compensation in Private train, private train refund, no compensation if train is late,
IRCTC Stopped Paying Compensation

बता दें कि भारत में लाखों यात्री प्रतिदिन ट्रेन में सफर करते हैं। भारतीय रेल दुनिया की सबसे बड़ी रेल सेवा में से एक है।

IRCTC की स्थापना रेल मंत्रालय की ओर से रेलवे की संपूर्ण खानपान और पर्यटन गतिविधियों के संचालन के उद्देश्य से की गई थी।

वर्तमान में यह टिकट बुकिंग और प्राइवेट ट्रेनों का संचालन भी करती है।

ये खबर भी पढ़ें- Santa Claus की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवर करने निकला युवक, हिंदू संगठन ने उतरवाई ड्रेस

- Advertisement -spot_img