Homeन्यूजभोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द, 28 दिसंबर से 12 जनवरी...

भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द, 28 दिसंबर से 12 जनवरी तक नहीं चलेंगी ये 16 गाड़ियां

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Trains Cancelled Passing Through Bhopal: भोपाल। भारतीय रेलवे द्वारा कई स्टेशनों पर किए जा रहे मरम्मत कार्यों की वजह से कई ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।

इसका असर भोपाल रेल मंडल पर भी पड़ा है और आने वाले दिनों में इन ट्रेनों से सफर करने वाले मुसाफिरों को भी परेशानी झेलनी होगी।

दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा खंड के मोटूमारी जंक्शन स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है।

इस कारण ही दक्षिण मध्य रेलवे ने भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेन को रद्द कर दिया है।

भोपाल रेल मंडल द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, केएसआर बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल, तिरुपति-हिसार स्पेशल,कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस और कानपुर-मदुरै स्पेशल एक्सप्रेस रद्द की गई हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रद्द किए गए ट्रेनों में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को नियमानुसार रिफंड दिया जाएगा।

इसके साथ ही रेलवे ने मुसाफिरों से अपील की है कि वे ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी लेकर ही घर से यात्रा के लिए निकलें।

Trains Cancelled

Trains Cancelled Passing Through Bhopal: ये ट्रेन रहेंगी कैंसिल –

  1. ट्रेन 22646 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस 28 दिसंबर से चार जनवरी तक कैंसिल
  2. ट्रेन 22645 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 30 दिसंबर से छह जनवरी तक कैंसिल
  3. ट्रेन 12511 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस 26 दिसंबर से पांच जनवरी तक कैंसिल
  4. ट्रेन 12512 कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर से आठ जनवरी तक कैंसिल
  5. ट्रेन 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 23 दिसंबर से छह जनवरी तक कैंसिल
  6. ट्रेन 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक कैंसिल
  7. ट्रेन 01927 कानुपर-मदुरै स्पेशल 25 दिसंबर से आठ जनवरी तक कैंसिल
  8. ट्रेन 01928 मदुरै-कानुपर स्पेशल 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक कैंसिल
  9. ट्रेन 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल 28 दिसंबर एवं चार जनवरी को कैंसिल
  10. ट्रेन 04718 तिरुपति-हिसार स्पेशल 30 दिसंबर एवं छह जनवरी को कैंसिल
  11. ट्रेन 06509 केएसआर बेंगलुरू – दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर एवं छह जनवरी को कैंसिल
  12. ट्रेन 06510 दानापुर – केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक जनवरी एवं आठ जनवरी को कैंसिल

Trains Cancelled

Trains Cancelled Passing Through Bhopal: भोपाल मंडल की इन ट्रेनों के संचालन में होगा बदलाव

भोपाल मंडल में महाकुंभ के कारण यात्री ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।

रेल प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से कई पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से कैंसिल करने का फैसला किया है।

मुसाफिर सफर करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति के बारे में रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से जानकारी ले लें।

Trains Cancelled

Trains Cancelled Passing Through Bhopal: 27 दिसंबर से 28 फरवरी तक ये ट्रेन रहेंगी कैंसिल –

  • ट्रेन 06603-06604 बीना-कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू
  • ट्रेन 06623-06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल
  • ट्रेन 11606-11605 भोपाल-बीना मेमू
  • ट्रेन 06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू

28 दिसंबर से 1 मार्च तक

  • ट्रेन 06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू

यह भी पढ़ें – महाकुंभ के लिए मध्य प्रदेश से चलेंगी 48 से ज्यादा कुंभ स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए शेड्यूल

ये खबर भी पढ़ें- Santa Claus की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवर करने निकला युवक, हिंदू संगठन ने उतरवाई ड्रेस

- Advertisement -spot_img