Homeलाइफस्टाइलCOVID Vaccine नहीं इन 5 कारणों से हार्ट अटैक का शिकार हो...

COVID Vaccine नहीं इन 5 कारणों से हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं भारतीय युवा- ICMR

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Heart Attack And Corona Vaccine: कोरोना काल के बाद भारत के युवाओं में हार्ट अटैक की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई थी।

बहुत कम यहां तक की कई टीनएज बच्चों की मौत भी हार्ट अटैक से हो गई।

कोई समझ नहीं पा रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है इसी बीच कोविड वैक्सीन को इसके लिए जिम्मेदार बताया गया।

मगर अब भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है।

ICMR ने एक स्टडी के बाद बताया है कि भारत में पिछले कुछ साल में युवाओं की असामयिक मौत की वजह कोविड वैक्सीनेशन नहीं, बल्कि कुछ और है।

COVID Vaccine, Corona vaccine, heart attack due to vaccine, heart attack due to corona vaccine, heart attack not due to COVID Vaccine
heart attack not due to COVID Vaccine

19 राज्यों के 47 अस्पतालों में रिसर्च (Heart attacks are not caused by Covid vaccine)

इस स्टडी में 18-45 वर्ष की आयु के ऐसे व्यक्तियों पर फोकस किया गया, जो पूर्ण रूप से स्वस्थ थे और जिन्हें कोई बीमारी नहीं थी और जिनकी 1 अक्टूबर, 2021 और 31 मार्च, 2023 के बीच अचानक मृत्यु हो गई।

यह रिसर्च 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में किया गया था।

स्टडी के विश्लेषण में कुल 729 मामले ऐसे थे जिनमें अचानक मृत्यु हो गई थी, जबकि 2916 सैंपल ऐसे थे, जिन्हें हार्ट अटैक आने के बाद बचा लिया गया था।

निष्कर्षों से पता चला कि कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक, विशेष रूप से दो खुराक लेने से, बिना किसी कारण के अचानक मृत्यु की संभावना काफी कम हो जाती है।

COVID Vaccine, Corona vaccine, heart attack due to vaccine, heart attack due to corona vaccine, heart attack not due to COVID Vaccine
heart attack not due to COVID Vaccine

अचानक मौत के लिए ये 5 कारण जिम्मेदार (5 reasons for sudden death of youth)

अध्ययन में कई ऐसे कारणों की पहचान की गई है जो अचानक मृत्यु के जोखिम को बढ़ाते हैं। जो इस प्रकार हैं…

COVID Vaccine, Corona vaccine, heart attack due to vaccine, heart attack due to corona vaccine, heart attack not due to COVID Vaccine
Reasons for sudden death of young people

जेपी नड्डा ने 10 दिसंबर को राज्यसभा में पेश की थी रिपोर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने 10 दिसंबर 2024 को राज्यसभा में ICMR की यह रिपोर्ट पेश की थी।

जेपी नड्डा ने कहा कि ICMR के एक अध्ययन ने निर्णायक रूप से दिखाया है कि भारत में युवा वयस्कों में अचानक मृत्यु का जोखिम कोविड-19 वैक्सीनेशन से नहीं बढ़ा है।

यह स्टडी बताती है कि टीकाकरण वास्तव में ऐसी मौतों की संभावना को कम करता है।

इस रिपोर्ट ने उन आशंकाओं को काफी हद तक दूर कर दिया है जिसमें ये कहा जा रहा था कि कोविड वैक्सीन की वजह से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं।

COVID Vaccine, Corona vaccine, heart attack due to vaccine, heart attack due to corona vaccine, heart attack not due to COVID Vaccine
heart attack not due to COVID Vaccine

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट का मुद्दा

कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था।

इस साल 14 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वैक्सीन के कारण ब्लड क्लॉटिंग जैसे साइड-इफेक्ट का आरोप लगाने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

AstraZeneca ने कही थी साइड इफेक्ट की बात

इस मामले ने तूल तब पकड़ा, जब ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने इस साल अप्रैल में वहां की कोर्ट में माना था कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन- कोविशील्ड से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा था कि ऐसा बहुत रेयर (दुर्लभ) मामलों में ही होगा।

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित फॉर्मूले का ही इस्तेमाल करके सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में कोविशील्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन किया था। हालांकि, सीरम इंस्टीट्यूट ने दावा किया था कि भारत में कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट का कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है।

ब्रिटिश कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों में एस्ट्राजेनेका ने माना था कि उसकी कोरोना वैक्सीन से 10 लाख में से किसी एक मामले में थ्रॉम्बोसिस थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) हो सकता है. इस केस में शरीर में खून के थक्के जम जाते हैं और प्लेटलेट्स काउंट काफी गिर जाता है।

ये खबर भी पढ़ें- Santa Claus की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवर करने निकला युवक, हिंदू संगठन ने उतरवाई ड्रेस

- Advertisement -spot_img