Dhirendra Shastri on Christmas: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान एक बार फिर चर्चा में है।
उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराते हुए क्रिसमस के मौक पर बड़ा बयान दिया है।
धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि भारत में रहने वाले मुस्लिम और ईसाई भी हिंदू है।
इस देश में रहने वाले सभी सनातनी हैं और कोई भी पराया नहीं है।
‘इस देश में रहने वाले मुस्लिम-ईसाई भी हिंदू है’
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने क्रिसमस से एक दिन पहले 24 दिसंबर को यह बयान दिया है।
मंगलवार को महाराष्ट्र के जलगांव यात्रा के पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ईसाई और मुसलमानों की 8वीं, 9वीं पीढ़ी हिन्दू थी।
इस देश में रहने वाले ईसाई और मुस्लिम भी हिंदू हैं, क्योंकि यह देश हिंदूस्तान है।
हमने प्रण लिया है कि जब तक जीएंगे, अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगे रहेंगे।
हम इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाकर रहेंगे, हम अपने प्राण की बाजी लगाए हुए हैं।
हम तो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, आप लोग भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
हम अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं, हम सनातन की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं।
तुम्हें भी अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखना है, तो घर से बाहर निकलना पड़ेगा।
‘8वीं-9वीं पीढ़ी के लोग रामलाल–श्यामलाल थे’
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत में रहने वाले ईसाई और मुस्लिमों को हिंदू बताया है।
साथ ही कहा कि उनकी 8वीं-9वीं पीढ़ी के लोग पहले रामलाल, श्यामलाल थे।
कथा में दिया उनका यह बयान दिया अब वायरल हो रहा है।
Everyone in this country is a Hindu. Be it Muslims or Christians, everyone is Hindu, check their 8th-9th ancestors, everyone's grandfather would be Ramlal Shyamlal
We have vowed that as long as we live we will not improve. We will make a Hindu nation
:Dhirendra Shastri pic.twitter.com/qKiqxLN4y6
— Hindu Voices (@Hindu__Voices) December 25, 2024
धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
जहां उनके समर्थक उनके विचारों की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे विवादास्पद मानकर आलोचना कर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वह अपने हिंदू राष्ट्र के विचार और बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।
उनका कहना है कि यह लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि सनातन धर्म की रक्षा और उसके प्रचार-प्रसार के लिए है।
बता दें हाल ही में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान रामराजा सरकार की पूजा अर्चना और दर्शन के उपरांत अपनी नौ दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा का ओरछा में समापन किया था।