46491 Posts In Health Department: भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने के लिए सूबे की डॉ. मोहन यादव सरकार ने कमर कस ली है।
प्रदेश भर के अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इसी क्रम में मोहन कैबिनेट ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए संशोधित मानव संसाधन मानदंडों (IPHS) को मंजूरी दे दी है।
इसके तहत राज्य स्तरीय मानक अनुसार स्वास्थ्य संस्थाओं में 46491 नवीन पदों (नियमित, संविदा, आउटसोर्स) के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
46491 Posts In Health Department: 2 साल में भरे जाएंगे ये पद –
जानकारी के मुताबिक, इनमें 27 हजार 838 पदों को एनएचएम के अंतर्गत तथा शेष 18 हजार 653 पदों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आने वाले 2 सालों में भरा जाएगा।
स्वास्थ्य संस्थानों और चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की समीक्षा के दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि IPHS मानकों के अनुरूप नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
ऐसा इसलिए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी व सुलभ बनाया जा सके।
46491 Posts In Health Department: डिप्टी सीएम ने दी भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता –
डिप्टी सीएम शुक्ल ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता यह है कि इन पदों की नियुक्तियां शीघ्र की जाएं, ताकि प्रदेश के अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी से पैदा होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नवीन जिला चिकित्सालयों में रिक्त पदों की पूर्ति और निर्माणाधीन कार्यों की सतत निगरानी भी की जाएगी।
स्वास्थ्य संस्थानों और चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की समीक्षा बैठक में आयुक्त स्वास्थ्य, एमडी एमपीबीडीसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द, 28 दिसंबर से 12 जनवरी तक नहीं चलेंगी ये 16 गाड़ियां