Homeन्यूजस्वास्थ्य विभाग में की जाएगी 46491 नए पदों पर भर्ती, तैयारी में...

स्वास्थ्य विभाग में की जाएगी 46491 नए पदों पर भर्ती, तैयारी में जुटी है मोहन सरकार

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

46491 Posts In Health Department: भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने के लिए सूबे की डॉ. मोहन यादव सरकार ने कमर कस ली है।

प्रदेश भर के अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

इसी क्रम में मोहन कैबिनेट ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए संशोधित मानव संसाधन मानदंडों (IPHS) को मंजूरी दे दी है।

इसके तहत राज्य स्तरीय मानक अनुसार स्वास्थ्य संस्थाओं में 46491 नवीन पदों (नियमित, संविदा, आउटसोर्स) के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

46491 Posts In Health Department: 2 साल में भरे जाएंगे ये पद –

46491 Posts In Health Department, MP Health Department

जानकारी के मुताबिक, इनमें 27 हजार 838 पदों को एनएचएम के अंतर्गत तथा शेष 18 हजार 653 पदों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आने वाले 2 सालों में भरा जाएगा।

स्वास्थ्य संस्थानों और चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की समीक्षा के दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि IPHS मानकों के अनुरूप नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

ऐसा इसलिए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी व सुलभ बनाया जा सके।

46491 Posts In Health Department: डिप्टी सीएम ने दी भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता –

46491 Posts In Health Department, deputy cm rajendra shukla

डिप्टी सीएम शुक्ल ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता यह है कि इन पदों की नियुक्तियां शीघ्र की जाएं, ताकि प्रदेश के अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी से पैदा होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नवीन जिला चिकित्सालयों में रिक्त पदों की पूर्ति और निर्माणाधीन कार्यों की सतत निगरानी भी की जाएगी।

स्वास्थ्य संस्थानों और चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की समीक्षा बैठक में आयुक्त स्वास्थ्य, एमडी एमपीबीडीसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें – भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द, 28 दिसंबर से 12 जनवरी तक नहीं चलेंगी ये 16 गाड़ियां

- Advertisement -spot_img