Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर में बुधवार की सुबह अजरबैजान एयरलाइंस का एक पैसेंजर विमान दुर्घटना का शिकार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 5 क्रू मेंबर्स समेत 67 यात्री सवार थे।
हादसे में 25 लोगों को बचा लिया गया है और 22 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में 42 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, विमान अजरबैजान से रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था।
लेकिन, उसे कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर से लगभग 3 किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
Kazakhstan Plane Crash: पायलट ने मांगी थी इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था।
विमान ने क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे।
विमान के पायलट ने एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन भी मांगी थी।
हालांकि, बाद में उसे एयरपोर्ट के नजदीक ही बीच पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा।
क्रैश हुआ विमान अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर 190 मॉडल का था।
Kazakhstan Plane Crash: पक्षियों के झुंड से टकराने का दावा –
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान के क्रैश होते ही वह आग का गोला बन गई।
वहीं, कजाकिस्तान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के मुताबिक, वो इस हादसे की स्पेशल जांच करवाएंगे।
माना जा रहा है कि विमान हादसे की वजह टैक्निकल प्रॉब्लम हो सकती है।
वहीं, रूस के कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पक्षियों के झुंड से टक्कर के कारण यह विमान हादसे का शिकार हुई।
Kazakhstan Plane Crash: वायरल हो रहे विमान हादसे के वीडियो –
सोशल मीडिया पर विमान हादसे के बाद रेस्क्यू का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इसमें विमान का पिछला हिस्सा दिख रहा है, जबकि अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो चुका है।
टूटे हुए विमान के अंदर से राहत कार्य में लगे कुछ लोग जीवित लोगों को निकालते भी दिख रहे हैं।
वीडियो में हादसे के एक घंटे बाद भी विमान के कुछ हिस्सों से धुआं निकलता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी ने MP को दी सौगात, खजुराहो में किया केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास