HomeएंटरटेनमेंटCelebrity Weddings 2024: अनंत-राधिका से सोनाक्षी-जहीर तक, 2024 में इन 13 कपल...

Celebrity Weddings 2024: अनंत-राधिका से सोनाक्षी-जहीर तक, 2024 में इन 13 कपल ने की शादी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Celebrity Weddings 2024: हर साल की तरह साल 2024 में भी कई बड़ी शादिया हुईं जो खूब सुर्खियों में रहीं। 

इसमें एंटरटेनमेंट, टीवी, साउथ इंडस्ट्री और बिजनेस वर्ल्ड की भी शादियां शामिल हैं।

आइए देखते हैं साल 2024 में किन-किन सेलेब्स की शादियां सुर्खियों में छाईं रहीं।

1. अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट वेडिंग

इस साल की सबसे ग्रैंड वेडिंग थी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की।

इस शादी के चर्चे देश-विदेश में हर जगह थे क्योंकि इस समारोह में दुनियाभर से बड़े-बडे मेहमान शामिल हुए थे।

राधिका-अनंत ने 12 जुलाई को मुंबई के जियो टॉवर में रॉयल वेडिंग की थी।

Anant Ambani-Radhika Merchant to Sonakshi Sinha Keerthy Suresh celebrity weddings 2024
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding

इससे पहले 3 महीने तक दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर और क्रूज पर हुए थे।

2. सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल

बात करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की तो इस साल सोनाक्षी सिन्हा की शादी के सबसे ज्यादा चर्चे रहे।

सोनाक्षी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून 2024 को इंटरकास्ट रजिस्टर मैरिज की।

Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal
Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal

शादी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे।

3. अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ

हीरामंडी एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी ने लंबी डेटिंग के बाद एक्टर बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ 24 सितंबर को शादी की।

ये शादी ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में हुई थी। इसके बाद दोनों ने राजस्थान में भी 16 दिसंबर को सात फेरे लिए।

aditi rao hydari siddharth wedding, aditi rao hydari
कौन है सिद्धार्थ

4. रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने भी 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया है।

Karwa chauth, Karwa chauth 2024, first Karwa chauth after marriage, actress Karwa chauth,
रकुल प्रीत सिंह

5. कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट

हाउसफुल एक्ट्रेस कृति खरबंदा और फुकरे स्टार पुलकित सम्राट इस साल 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे।

दोनों की लव स्टोरी पागलपंती के सेट पर शुरू हुई थी। 5 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की।

Karwa chauth, Karwa chauth 2024, first Karwa chauth after marriage, actress Karwa chauth,
कृति खरबंदा

6. इरा खान-नुपुर शिखरे

आमिर खान की बेटी इरा खान भी इस साल लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे की दुल्हन बनीं।

दोनों ने पहले 3 जनवरी 2024 को मुंबई में रजिस्टर मैरिज की फिर 8 से 10 जनवरी के बीच उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की।

Bollywood Wedding 2024, TV Celeb Wedding 2024, South Actors Wedding 2024, celeb weddings 2024,
celebrity weddings 2024

7. नागा चैतन्य-शोभिता

एक्ट्रेस शोभिता धूलीपाला और एक्टर नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को तेलुगू ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार शादी की।

ये नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी एक्ट्रेस संमाथा रुथ प्रभु से हुई थी।

Bollywood Wedding 2024, TV Celeb Wedding 2024, South Actors Wedding 2024, celeb weddings 2024, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding
Celebrity Weddings 2024

8. कीर्ति सुरेश-एंटनी थाटिल

साल की सबसे सरप्राइजिंग और खूबसूरत शादी थी साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की।

कीर्ति ने अपने 15 साल पुराने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से 12 दिसंबर 2024 को गोवा में तमिल रीति रिवाज से शादी की इसके बाद दोनों ने चर्च वेडिंग भी की।

Bollywood Wedding 2024, TV Celeb Wedding 2024, South Actors Wedding 2024, celeb weddings 2024,
celebrity weddings 2024

कीर्ति और एंटनी टीनएज से ही एक-दूसरे को प्यार करते थे।

इनके अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी इस साल खूब शादियां हुईं और कई टीवी एक्ट्रेस 2024 में दुल्हन बनीं।

आइए जानते हैं इनके बारे में…

9. आरती सिंह

कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट आरती सिंह भी इस साल शादी के बंधन में बंधीं।

आरती ने बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ 25 अप्रैल को मुंबई में सात फेरे लिए।

Karwa chauth, Karwa chauth 2024, first Karwa chauth after marriage, actress Karwa chauth,
आरती सिंह

शादी में आरती के ब्राइडल लुक को लोगों ने खूब पसंद किया।

10. सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)

नागिन एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ 27 अक्टूबर को उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क में शादी की।

शादी में लाल रंग के लहंगे में सुरभि बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Bollywood Wedding 2024, TV Celeb Wedding 2024, South Actors Wedding 2024, celeb weddings 2024,
celebrity weddings 2024

11. सुरभि चंदना (Surbhi Chandna)

इश्कबाज और नागिन फेम टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना भी इसी साल दुल्हन बनीं।

सुरभि ने 2 मार्च को बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी की। इससे पहले दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था।

Karwa chauth, Karwa chauth 2024, first Karwa chauth after marriage, actress Karwa chauth,
सुरभि चंदना

सुरभि का शादी का लुक काफी अलग था जिसकी वजह से उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थी।

12. सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria)

टीवी की पार्वती सोनारिका भदौरिया ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास के साथ 18 फरवरी को राजस्थान के रणथंभौर के किले में ग्रैंड वेडिंग की थी।

शादी में सोनारिका के ब्राइडल लुक ने सभी का दिल जीत लिया था।

सोनारिका और विकास एक-दूसरे को नौ सालों से डेट कर रहे थे।

Karwa chauth, Karwa chauth 2024, first Karwa chauth after marriage, actress Karwa chauth,
सोनारिका भदौरिया

13. दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी को बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से शादी की।

Karwa chauth, Karwa chauth 2024, first Karwa chauth after marriage, actress Karwa chauth,
दिव्या अग्रवाल

उनकी शादी पारंपरिक महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से घर पर ही हुई थी।

- Advertisement -spot_img