छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के बोदलकछार में ऐसी वारदात सामने आई है जहां एक आदिवासी युवक ने आधी रात अपने परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
आरोपी दिनेश ने सबसे पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर मां-बहन, भाई-भाभी और दो भतीजियों-भतीजे को मार डाला।
बताया जा रहा है कि ताऊ के घर जाकर 10 साल बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
गांव वालों का कहना है कि दिनेश की दिमागी हालत ठीक नहीं है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की 21 मई को ही शादी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, दिनेश मानसिक रूप से विक्षिप्त था। नर्मदापुरम के अस्पताल में उसका इलाज भी करवाया गया था। लेकिन इसके बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ था।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। सीएम यादव ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि छिंदवाड़ा घटना की जांच करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना काफी पीड़ादायक होती है। मुख्यमंत्री ने मंत्री संपतिया उइके को मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मिलने का निर्देश दिया है।
वहीं, इस संगीन मामले पर भी कांग्रेस ने राजनीति शुरू कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि मध्यप्रदेश में जंगलराज की पराकाष्ठा पार हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी ने बड़ी संख्या में परिवारों को तनाव और अवसाद में धकेल दिया है। महंगाई ने ग्रामीण इलाकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।
राजनीति से इतर मामले की जांच के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी।