Homeन्यूजपहली तारीख से देश भर में होने जा रहे हैं ये बड़े...

पहली तारीख से देश भर में होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, ये होगा असर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

1 जून से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं जो आपके घर के खर्च और आपको कई तरह से प्रभावित करने वाले हैं। हर माह की पहली तारीख से कई नियमों में बदलाव होते हैं।

जून माह में रसोई गैस सिलेंडर, बैंकों की छुट्टियां, आधार अपडेट और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिलने वाला है जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ने वाला है और यह आपके घर का बजट भी बिगाड़ सकता है।

आइए जानते हैं उन जरूरी नियमों के बारे में जो अगले महीने से बदल जाएंगे…

पेट्रोल-डीजल व LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर माह की पहली तारीख को विभिन्न तेल कंपनियों द्वारा रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमतें तय की जाती हैं। इस बार भी 1 जून को गैस सिलेंडर की नई कीमतें तय करेंगी।

मई माह में घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में तो कोऎई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कमी की गई थी।

उम्मीद की जी रही है कि तेल कंपनियां जून माह में भी एक बार फिर से सिलेंडर की कीमतों में कमी कर सकती हैं। इसके साथ ही 1 जून को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Driving License के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर

1 जून से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं काटने होंगे।

पहले की तरह अब लाइसेंस के लिए सिर्फ आरटीओ में ही टेस्ट नहीं देना होगा बल्कि अब ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने में ज्यादा झंझट नहीं होगा।

इसके लिए आप अब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं जिससे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो जाएगा।

ट्रैफिक नियमों में दिखेगी सख्ती

नए ट्रैफिक नियमों में अब सख्ती भी की जाएगी। इसके तहत 18 साल से कम उम्र के लोगों पर नियमों के उल्लंघन पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।

इसके साथ ही गंभीर नियम उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द होने के साथ-साथ 25 साल तक नया लाइसेंस नहीं बन पाएगा।

इसके अलावा अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर भी जुर्माने का प्रावधान किया गया है जिसमें तेज गति से गाड़ी चलाने वालों पर 1000 रुपये से 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये, हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

14 जून तक मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक, यदि आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो 14 जून तक ऑनलाइन भी इसे मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं।

UIDAI पोर्टल पर आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा अभी 14 जून तक मुफ्त में दी जा रही है। हालांकि, 14 जून के बाद इस काम के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं।

आधार अपडेट करवाने का काम आप आधार सेंटर पर जाकर भी कर सकते हैं, लेकिन यहां पर आपको 50 रुपये बतौर फीस देना होगा जबकि UIDAI पोर्टल पर कोई शुल्क नहीं देना होता है।

12 दिन बैंकों की छुट्टी

जून माह में बकरीद, वट सावित्री व्रत समेत अलग-अलग त्योहारों और साप्ताहिक छुट्टियां के कारण कई दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जून में कुल 12 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं।

देश में सातवें चरण के लोकसभा चुनावके मद्देनजर 1 जून को कई राज्यों में भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली हैं। बैं

कों के बंद होने की वजह से इस दौरान आप बैंकिंग से जुड़ा कोई ऑफलाइन काम नहीं कर पाएंगे इसलिए बैंक से जुड़े जरूरी काम जल्द से जल्द से निपटा लें ताकि किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं हो।

- Advertisement -spot_img