Homeन्यूजअयोध्या के राम मंदिर से युवक की गिरफ्तारी, Meta Ray Ban के...

अयोध्या के राम मंदिर से युवक की गिरफ्तारी, Meta Ray Ban के हाईटेक चश्मे से तस्वीरें लेते पकड़ाया

और पढ़ें

Meta Ray-Ban Glasses: Meta Ray Ban का चश्मा हाईटेक फीचर्स के साथ आता है, जिसमें कैमरा, माइक और स्पीकर समेत कई खूबियां हैं।

अगर आप भी ऐसा कोई हाईटेक चश्मा खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो सावधान हो जाइये।

दरअसल, ऐसा ही कैमरे वाला चश्मा पहनकर राम मंदिर जाने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस हाईटेक चश्मे में कई अन्य फीचर्स जैसे वॉयस कमांड और टच कंट्रोल्स, जो इसे एक यूनिक गैजेट बनाते हैं।

आइए जानतें हैं हाईटेक फीचर्स से लैस इस जासूसी चश्मे की कीमत और खासियत के बारे में –

राम मंदिर से हाईटेक चश्मा पहने पकड़ाया युवक

अयोध्या में स्थित भव्य राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में एक युवक को कैमरे वाला चश्मा पहनकर प्रवेश करने के कारण गिरफ्तार किया गया है।

युवक ने चश्मे के जरिए मंदिर परिसर में तस्वीरें खींची, जिससे सुरक्षा कर्मचारियों को संदेह हुआ।

घटना सोमवार 6 जनवरी की है, बड़ोदरा निवासी जानी जयकुमार अपनी पत्नी के साथ रामलला के दर्शन करने आया था।

वो सभी चेकिंग प्वाइंट पार करने के बाद मंदिर परिसर के सिंहद्वार तक पहुंचा था।

लेकिन, जैसे ही युवक ने चश्मे के जरिए तस्वीरें खींचीं, तो चश्मे की लाइट जलने पर वाचर की नजरें उस पर पड़ीं और उसने युवक को संदेह के आधार पर रोका।

Meta Ray-Ban Glasses
Meta Ray-Ban Glasses

पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें अभी तक युवक का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है।

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के हाईटेक उपकरणों के इस्तेमाल से सुरक्षा में गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं।

सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं।

वाचर अनुराग वाजपेयी की सतर्कता को भी सराहा गया है और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

हाईटेक चश्मे की खासियत और कीमत

राम मं‌दिर परिसर से पकड़े गए युवक ने स्वीकार किया है कि उसने Meta Ray-Ban चश्मा पहना हुआ था।

यह चश्मा हूबहू Meta Ray Ban WayFarer जैसा दिखता है।

इस चश्मे की कीमत की बात करें तो, Ray-Ban की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे 379 अमेरिकी डॉलर में लिस्ट किया गया है।

भारतीय करेंसी में यह करीब 32 हजार 473 रुपये का पड़ता है।

Meta Ray-Ban Glasses
Meta Ray-Ban Glasses

यह चश्मा आधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें वॉयस कमांड और टच कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

इसके अलावा चश्मे में माइक और स्पीकर्स भी होते हैं, जिससे उपयोगकर्ता कॉल्स और म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

हाईटेक चश्मे में कैमरा, माइक और टच कंट्रोल्स 

1 – Meta Ray-Ban Glasses में 12 मेगापिक्सल कैमरा:

चश्मों के दोनों किनारे पर 12-12 Megapixel का कैमरा लगा है।

इससे ये चश्मा वो सब कुछ कैप्चर करता है, जो आप अपनी आंखों से देखते हैं।

2 – Meta Ray-Ban Glasses में Open-EAR Audio:

चश्मे की स्टिक पर स्पीकर्स लगे हुए हैं,  जिनकी पॉजिशन यूजर्स के कानों के पास होती है।

कानों के पास स्पीकर्स होने से यूज़र बिना किसी बाहरी आवाज के म्यूजिक और कॉल्स का आनंद ले सकते हैं, जिससे एक डिस्ट्रैक्शन-फ्री अनुभव मिलता है।

गौर करने वाली बात यह है कि आपको इस बात की भनक तक नहीं लगेगी कि सामने वाला फोन कॉल्स पर बात कर रहा है।

Meta Ray-Ban Glasses
Meta Ray-Ban Glasses
3 – Meta Ray-Ban Glasses में माइक:

चश्मे के अंदर माइक मौजूद है, फोन कॉल्स के दौरान यह आपके काम आता है।

इसके अलावा बोलकर आप मैसेज को रिकॉर्ड कर और उसे सेंड भी कर सकते हैं।

माइक होने से फोन कॉल्स और वॉयस कमांड्स को हैंड्स-फ्री तरीके से आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।

4 – Meta Ray-Ban Glasses में टच कंट्रोल्स:

चश्मे के अंदर यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए उसमें टच कंट्रोल्स भी मिलते हैं।

जिसके लिए आपको स्टिक पर टच करना होता है।

इन टच्स की मदद से यूजर्स म्यूजिक, कैमरा आदि को ऑन कर सकते हैं।

टच कंट्रोल्स का फीचर यूज़र के अनुभव को और बेहतर बनाता है।

Meta Ray-Ban Glasses
Meta Ray-Ban Glasses
5 – Meta Ray-Ban Glasses में वॉयस कमांड:

Ray Ban वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक यह हैंड्स फ्री फीचर के साथ आता है।

चश्मा वॉयस कमांड्स के कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं।

इसे पहनने के बाद बार-बार पॉकेट से मोबाइल निकालने की जरूरत नहीं होगी।

वॉयस कमांड से यूज़र स्मार्टफोन के बिना भी कई कार्यों को कंट्रोल कर सकते हैं, जिससे यह और भी सुविधाजनक हो जाता है।

- Advertisement -spot_img