Homeन्यूजबादलों के बीच से गुजरी रेल, कश्मीर घाटी को जोड़ने वाले इस...

बादलों के बीच से गुजरी रेल, कश्मीर घाटी को जोड़ने वाले इस ब्रिज पर भूकंप और बम का भी असर नहीं

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Chenab Rail Bridge Facts: जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार हो गया है जिसे चिनाब ब्रिज नाम दिया गया है।

इसकी सबसे खास बात यह है कि चिनाब ब्रिज पेरिस के एफिल टॉवर से भी ऊंचा है।

नदी के तल से चिनाब ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर यानी 1178 फीट है जो एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है।

इस ब्रिज के जरिये ही अब आप जल्द ही ट्रेन से कश्मीर पहुंच सकेंगे।

बीते दिनों कई दिनों से दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल पर भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों का ट्रायल रन किया जा रहा है।

बीते शनिवार को कटरा-बनिहाल रेल खंड पर ट्रेन का पहला सफल ट्रायल पूरा हुआ।

इस ट्रायल के साथ ही ट्रेन द्वारा दिल्ली से कश्मीर जाने का रास्ता लगभग तैयार हो चुका है।

हिमालय और बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच इस चिनाब ब्रिज से पहली बार ट्रेन दौड़ी तो ऐसा लगा मानो बादलों के बीच से गुजर रही है।

Chenab Rail Bridge Facts

Chenab Rail Bridge Facts: बनने में आई 1400 करोड़ की लागत –

दुनिया के इस सबसे ऊंचे रेल पुल के निर्माण की लागत करीब 1400 करोड़ रुपये आई है।

जानकारी के मुताबिक, यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को झेल सकता है।

स्टील से बने इस पुल की उम्र करीब 120 साल बताई जा रही है।

पुल माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान को झेल सकता है।

Chenab Rail Bridge Facts: 22 साल में पूरा हुआ पुल का निर्माण –

Chenab Rail Bridge Facts

दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज को 2003 में ही मंजूरी मिल गई थी।

हालांकि, इसके निर्माण के लिए लोगों को 2 दशक का लंबा इंतजार करना पड़ा।

17 खंभों पर खड़ा यह पुल 40 किलोग्राम तक के विस्फोटक और रिक्टर पैमाने पर 8 तीव्रता तक के भूकंप को भी झेल सकता है।

यह भी पढ़ें – सतना एयरपोर्ट का इंतजार खत्म, जल्द शुरू होंगी पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की उड़ानें, यहां देखें शेड्यूल

- Advertisement -spot_img