Homeन्यूजअब 21 और 27 जनवरी को होंगे UGC NET Exam, त्‍योहारों के...

अब 21 और 27 जनवरी को होंगे UGC NET Exam, त्‍योहारों के चलते 15 जनवरी की परीक्षा स्‍थगित

और पढ़ें

UGC NET Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 जनवरी को स्‍थगित हुई UGC NET एग्‍जाम की नई डेट जारी कर दी है।

यूजीसी-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2024 की यह परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी 2025 को होगी।

NTA की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे।

हालांकि, 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित नहीं किया गया था।

ये परीक्षा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।

त्‍योहारों के चलते 15 जनवरी की परीक्षा हुई स्‍थगित

NTA ने UGC NET एग्‍जाम की नई डेट जारी की है।

15 जनवरी को प्रस्‍तावित परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी को होगी।

यानी पहले एक दिन में होने वाली ये परीक्षा अब दो दिन में होगी।

नए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जल्द जारी होंगे।

UGC NET Exam New Date
UGC NET Exam New Date

इससे पहले NTA ने 13 जनवरी को नोटिस जारी कर 15 जनवरी की परीक्षा स्‍थगित करने की जानकारी दी थी।

यह परीक्षा पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण स्थगित की गई थी।

वहीं 16 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।

इसलिए जिन अभ्‍यर्थियों को 16 जनवरी वाली परीक्षा देनी हो, वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा देने पहुंचे।

देशभर में 85 विषयों के लिए कराई जा रही परीक्षा

यूजीसी-नेट 2024 परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 85 विषयों के लिए कराई जा रही है।

यह परीक्षा ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जा रही है, वहीं परीक्षा दो शिफ्टों में होगी।

पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जहां 21 जनवरी को इंडियन नॉलेज सिस्टम, मलयालम, उर्दू, क्रिमिनोलॉजी और फोक लिटरेचर जैसे विषयों की परीक्षा होगी।

वहीं 27 जनवरी को संस्कृत, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, जापानीज, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, लॉ और नेपाली आदि विषयों की परीक्षा होगी।

इस परीक्षा की शुरुआत 3 जनवरी 2025 से हुई थी और 16 जनवरी को खत्म होनी थी।

लेकिन, 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित होने की वजह से अब आखिरी परीक्षा 27 जनवरी को आयोजित होगी।

UGC NET Exam New Date
UGC NET Exam New Date

यूजीसी नेट की परीक्षा में दो पेपर होते हैं।

पहला पेपर 50 प्रश्नों का होता है, जो कुल 100 अंकों का होता है।

इसमें जनरल स्‍किल जैसे रीजनिंग आदि के सवाल होते हैं।

वहीं दूसरा पेपर उम्मीदवार के चुने हुए विषय पर आधारित होता है।

इसमें 100 प्रश्न होते हैं और यह 200 अंकों का होता है।

UGC NET Exam के लिए जरूरी क्राइटेरिया

  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री
  • जनरल कैटेगरी 55% के साथ
  • एससी/ एसटी/ओबीसी/ पीडबल्यूडी 50% के साथ
  • जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए उम्र 30 साल
  • NET के लिए कोई एज लिमिट नहीं
  • एज में छूट नियामनुसार दी जाएगी

UGC NET क्या है और क्यों होती है ये परीक्षा?

UGC NET यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन मास्टर डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए होता है।

हर साल जून और दिसंबर में (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट – NET) का आयोजिन किया जाता है।

भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए पात्र होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा होती है।

UGC NET Exam New Date
UGC NET Exam New Date

इसके जरिए अभ्यर्थियों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब और पीएचडी में एडमिशन की पात्रता मिलती है।

जेआरएफ पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट सर्टिफिकेट तीन साल के लिए वैलिड होता है।

वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर पद के लिए सर्टिफिकेट आजीवन वैलिड होता है।

फिलहाल, यूजीसी नेट परीक्षा कुल 85 सब्जेक्ट्स के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है।

- Advertisement -spot_img