HomeTrending NewsBigg Boss 18 Winner: करण वीर मेहरा की सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना...

Bigg Boss 18 Winner: करण वीर मेहरा की सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना की ये है वजह

और पढ़ें

Bigg Boss 18 Winner: करण वीर मेहरा बिग बॉस-18 के विनर बन गए हैं।

एक्टर विवियन डीसेना रनर अप रहे। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर के नाम की घोषणा की।

करण को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश भी मिले।

करण की पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल से भरी रही है।

2 शादी कर चुके करण फिलहाल सिंगल हैं।

वहीं बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद उनकी तुलना दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से हो रही है।

सिद्धार्थ के बाद करण ने हासिल की यह उपलब्धि

टीवी और वेब सीरीज के मशहूर एक्टर करण वीर मेहरा ने बिग बॉस-18 का खिताब जीत लिया है।

इससे पहले करण ने खतरों के खिलाड़ी-14 का ताज भी अपने नाम किया था।

एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस रियलिटी शो को काफी सालों से होस्ट करते आ रहें हैं।

करण वीर मेहरा सिद्धार्थ शुक्ला के बाद दूसरे ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

Karan Veer Mehra and Sidharth Shukla
Karan Veer Mehra and Sidharth Shukla

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला इससे पहले ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ दोनों में जीत हासिल कर चुके थे।

मां और बहन के साथ शेयर की ट्रॉफी

करण वीर मेहरा ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी भी जीती है।

शो के दौरान करण वीर मेहरा ने बहुत सी मुश्किल भरे हालातों का सामना किया।

उनकी उम्र और निजी जिंदगी को लेकर साथ के कंटेस्टेंट ने कई बार टिप्पणियां कीं।

लेकिन, करण ने हमेशा धैर्य से इनका जवाब दिया।

Karan Veer Mehra
Karan Veer Mehra

शो में शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग के साथ उनकी गहरी दोस्ती देखने को मिली।

वहीं रनर अप विवियन डीसेना और कारण के बीच के मनमुटाव ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है।

करण वीर मेहरा ने अपनी मां और बहन के साथ ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी शेयर की।

Bigg Boss 18 Winner
Bigg Boss 18 Winner

जीत के बाद उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा KVMNation ये आपकी ताकत का नतीजा है।

ये जीत सिर्फ करण की नहीं, बल्कि उनके फैंस की भी है।

दूसरी ट्रॉफी भी अब घर की शोभा बढ़ा रही है।

20 साल का करियर, 12 करोड़ की नेटवर्थ

दिल्ली में जन्में करण ने टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है।

2005 में शुरू हुआ उनका एक्टिंग करियर आज भी जारी है।

करण ने टीवी शो ‘रीमिक्स’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

‘पवित्र रिश्ता’ में उनके किरदार नरेन करमरकर को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

वेब सीरीज में भी करण ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

Actor Karan Veer Mehra
Actor Karan Veer Mehra

2018 की वेब सीरीज ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ में स्वरा भास्कर और पूरब कोहली के साथ उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया।

उन्होंने ‘पॉइजन 2’ में भी दमदार किरदार निभाया।

फिल्मों में करण ‘द्रोणा’, ‘आगे से राइट’, ‘मेरे डैड की मारुति’, ‘रागिनी एमएमएस 2’ और ‘बदमाशियां’ जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण वीर मेहरा की कुल संपत्ति करीब 12 करोड़ रुपए है।

बिग बॉस-18 जीतने पर उन्हें 50 लाख रुपए का नकद इनाम मिला।

इसके अलावा शो में एंट्री से लेकर हर हफ्ते 2 लाख रुपए की फीस भी उन्होंने चार्ज की।

दो शादियां फिर भी सिंगल, डिप्रेशन से ऐसे उबरे

करण वीर मेहरा की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है।

उन्होंने 2009 में बचपन की दोस्त देविका मेहरा से शादी की थी।

लेकिन, यह रिश्ता 2018 में तलाक के साथ खत्म हो गया।

Karan Veer Mehra Marriage
Karan Veer Mehra Marriage

करण ने 2021 में दूसरी शादी निधि सेठ से की थी।

यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला और 2023 में दोनों अलग हो गए।

करण ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने पहली शादी जल्दबाजी में की थी, जिसके चलते दोनों की जिंदगी प्रभावित हुई।

Karan Veer Mehra Marriage
Karan Veer Mehra Marriage

तलाक के बाद उनका नाम कई एक्ट्रेसेस और क्रिएटिव प्रोड्यूसर्स के साथ जुड़ा, लेकिन करण अभी भी सिंगल हैं।

2016 में करण का एक भयानक बाइक एक्सीडेंट हुआ था।

इस हादसे ने उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर तोड़ दिया।

लंबे समय तक बिस्तर पर रहने और काम ना मिलने के चलते वे डिप्रेशन में चले गए।

इस मुश्किल दौर में उन्हें शराब की लत लग गई।

Karan Veer Mehra Personal Life
Karan Veer Mehra Personal Life

हालांकि, करण ने खुद को संभाला और अपने परिवार के सहयोग से इस दौर से बाहर निकले।

उन्होंने शराब छोड़ने का फैसला किया और फिजियोथेरेपी और जिम के जरिए दोबारा फिट होकर वापसी की।

भले ही करण वीर मेहरा की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही, लेकिन उन्होंने हर बार मजबूती के साथ वापसी की।

‘खतरों के खिलाड़ी’ के विनर करण के लिए बिग बॉस-18 का खिताब उनके करियर का एक और बड़ा मुकाम है।

- Advertisement -spot_img