HomeTrending Newsनीरज की पत्नी बनीं हिमानी, जानें कौन है यह टेनिस प्लेयर जिसने...

नीरज की पत्नी बनीं हिमानी, जानें कौन है यह टेनिस प्लेयर जिसने चुराया ओलंपिक चैंपियन का दिल

और पढ़ें

Who is Himani Mor: ओलंपिक चैंपियन ने नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है।

17 जनवरी को परिवार और खास मेहमानों के बीच नीरज और हिमानी ने 7 फेरे लिए।

19 जनवरी को नीरज ने सोशल मीडिया के जरिए शादी की खुशखबरी अपने फैंस को दी।

देर रात जैसे ही लोगों का पता चला, तो सब ये जानने में लग गए कि आखिर उनकी पत्नी कौन है?

आइए जानतें हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनिया और टेनिस प्लेयर हिमानी मोर के बारे में

शादी में परिवार और बस करीबी दोस्त हुए शामिल

हरियाणा के ओलिंपिक मेडलिस्ट गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा विवाह के बंधन में बंध गए हैं।

शुक्रवार 17 जनवरी को उन्होंने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की।

हिमाचल प्रदेश में सोलन के रिसॉर्ट में शादी की रस्में हुईं।

समारोह में परिवार और करीबी दोस्तों को मिलाकर सिर्फ 50 खास मेहमान आए थे।

शादी भले 17 जनवरी को हो गई, लेकिन इसका पता लोगों को रविवार रात 19 जनवरी को चला।​​​​​

वो भी तब, जब नीरज ने खुद सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग के फोटो शेयर किए।

Neeraj Chopra Wedding
Neeraj Chopra Wedding

नीरज ने पोस्ट में लिखा, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।

हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल तक साथ लाया।

फिलहाल नीरज अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए विदेश चले गए हैं।

भारत लौटने के बाद रिसेप्शन पार्टी होगी।

गूगल पर सर्च किया गया ‘Who is Himani Mor’

इस खबर के बाहर आने के बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।

साथ ही लोग यह भी जानना चाहते थे कि आखिर नीरज की दुल्हनिया है कौन?

यहां तक गूगल पर ‘Who is Himani Mor’ सर्च किया जाने लगा।

Who is Himani Mor
Who is Himani Mor

जून 1999 में जन्मीं हिमानी मोर सोनीपत में स्पोर्ट्स का जाना-माना चेहरा हैं।

वहीं, एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में हिमानी ने राष्ट्रीय मंच पर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

हरियाणा के लारसौली गांव की रहने वाली हिमानी को खेल अपने परिवार से ही विरासत में मिला है।

चचेरे भाई से प्रेरित होकर हिमानी ने चौथी क्लास से ही टेनिस खेलने लगी थीं।

हालांकि, शुरू में परिवार उनके टेनिस नहीं बल्कि कबड्डी, कुश्ती और मुक्केबाजी जैसे अन्य खेलों में जाने के पक्ष में रहा है।

मां ने बनाया टेनिस स्टार, राफेल नडाल आइडल

एथलेटिक्स के परिवार से आने वाली 25 साल की हिमानी ने शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

हिमानी ने साल 2017 में भारत के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लिया था।

इसके बाद साल 2018 में हिमानी ने राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में भी पदार्पण किया था।

हिमानी राफेल नडाल को अपना आइडल मानती हैं और ओलिंपिक में मेडल जीतना उनका लक्ष्य है।

वर्तमान में वह अमेरिका के न्यू हैम्पशायर स्थित फ्रैंकलिन पियर्स विश्वविद्यालय से खेल प्रबंधन में डिग्री प्राप्त कर रही हैं।

हिमानी एमहर्स्ट कॉलेज में महिला टेनिस टीम की सहायक कोच भी रह चुकी हैं।

Tennis Player Himani Mor
Tennis Player Himani Mor

हिमानी की मां मीना सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल में बतौर PTI टीचर हैं।

इसी स्कूल में हिमानी पढ़ती थीं और अपनी मां से ही उन्होंने टेनिस के खेल के सारे गुर सीखे हैं।

वहीं हिमानी के पिता चांदराम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से करीब 2 महीने पहले ही रिटायर हुए हैं।

चांदराम मोर सर्कल कबड्डी के फेमस खिलाड़ी रह चुके हैं।

वह भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रहे हैं, साथ ही उन्होंने रेसलिंग भी की है।

हिमानी के पिता ने गांव में खेल स्टेडियम बनाया हुआ है, जहां वह खिलाड़ियों को सर्कल कबड्‌डी खिलाते हैं।

नीरज-हिमानी की जोड़ी प्रेरणा का स्रोत

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था और हाल ही में 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल भी जीता था।

वहीं, हिमानी भी टेनिस की दुनिया में एक स्टार रही हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

Neeraj Chopra Himani Mor Wedding
Neeraj Chopra Himani Mor Wedding

ऐसे में दोनों की शादी भारतीय खेल जगत के दो चमकते सितारों का संगम है।

नीरज और हिमानी ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनकी कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

- Advertisement -spot_img