Fake lawyer Cheating: इंदौर में नोटरी रजिस्ट्री कराने के नाम पर एक हिंदू युवती से ठगी का मामला सामने आया है।
खुशबू चौहान नामक युवती ने बताया कि उससे जिला कोर्ट में एक युवक ने वकील बनकर बात की और नोटरी-रजिस्ट्री कराने के नाम पर रुपए ले लिए।
बाद में पता चला कि वह वकील नहीं है।
सवा लाख फीस बताई थी
तलावली चांदा निवासी खुशबू चौहान ने शिकायती आवेदन में बताया कि कुछ महीनों पहले वह अपने मकान की रजिस्ट्री कराने जिला कोर्ट गई थी।
वहां अधिवक्ता के भेष में एक युवक मिला। उसने खुद को वकील बताते हुए अपना परिचय नौशाद मनिहार बताया। मंदिर के पास ही अपनी टेबल होना बताया।
साथ ही नोटरी-रजिस्ट्री के सवा लाख रुपए फीस बताते हुए अपना मोबाइल नंबर 8987699949 दिया। मैंने एक सप्ताह का समय लिया और चली गई।
रजिस्ट्री के नाम पर 25 हजार रुपये लिए
हफ्तेभर बाद खुश्बू ने फोन किया तो नौशाद ने कोर्ट के पीछे वाले गेट पर बुलाया।
वहां 25 हजार रुपए लेने के बाद 15 दिन में रजिस्ट्री के कागजात बनवाकर देने की बात कही और चला गया।
मैं एक महीने बाद कोर्ट पहुंची तो कई बार फोन लगाने पर भी नौशाद ने फोन नहीं उठाया।
इसके बाद कई बार नौशाद को जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में तलाश लेकिन वह नहीं मिला।
फिर मैंने पूरा मामला हिंदू जागरण मंच के मानसिंह राजावत को बताया।
फर्जी अधिवक्ता बनकर करता है ठगी
बाद में जानकारी जुटाई तो पता चला कि नौशाद मनियार खजराना (फारुख किराना के पास) का रहने वाला है, लेकिन वह वकील नहीं है।
स्टेट बार कांउसलिंग की वेबसाइट से भी उनका नाम नहीं है।
अभिभाषक संघ से पता किया तो खुलासा हुआ कि नौशाद अधिवक्ता नहीं है लेकिन वह फर्जी अधिवक्ता बनकर लोगों से ठगी करता है।
आरोपी की बहन भी है फ्रॉड
शिकायती आवेदन में खुशबू चौहान ने ये भी लिखा कि जब मानसिंह राजावत ने जानकारी जुटाई तो ये भी पता चला कि नौशाद की बहन भी फ्रॉड है।
दोनों मिलकर धोखाधड़ी के काम करते हैं। उनके खिलाफ चंदन नगर थाने में भी धोखाधड़ी का केस (158/2021) भी दर्ज है।
इस मामले में आर्डर शीट पर फर्जी तरीके से अग्रिम जमानत का लाभ दिलाने में भी वकील नौशाद मनिहार का नाम है।
खुशबू ने शिकायत के साथ उक्त केस की चार्ज शीट भी इंदौर अभिभाषक संघ और एमजी रोड पुलिस को देते हुए आरोपी नौशाद पर कार्रवाई की मांग की है।