Homeन्यूजनिगमकर्मियों और दुकानदारों के बीच झूमाझटकी, फुटपाथ पर रखा सामान हटवाने के...

निगमकर्मियों और दुकानदारों के बीच झूमाझटकी, फुटपाथ पर रखा सामान हटवाने के दौरान हुआ विवाद

और पढ़ें

Indore Nagar Nigam Fight: इंदौर शहर में निगमकर्मियों और दुकानदारों के बीच झूमाझटकी का मामला एक बार फिर सामने आया है।

शीतला माता बाजार में नगर निगम का रिमूवल अमला फुटपाथ पर रखा सामान हटवाने पहुंचा था, तभी विवाद हो गया।

कुछ दुकानदारों ने बातें मान ली और अपना सामान हटा दिया।

लेकिन, कुछ दुकानदार निगमकर्मी से झूमाझटकी करने लगे।

मामले की शिकायत निगमकर्मियों ने सराफा पुलिस थाने में दर्ज कराई है।

सड़क और फुटपाथ पर रखा सामान हटाने की दी चेतावनी

इंदौर शहर में यातायात को बेहतर और सुगम बनाने के लिए निगम की टीम काम करने में लगी है।

इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम का रिमूवल अमला शीतला माता बाजार पहुंचा।

जहां दुकानदारों ने सड़क और फुटपाथ पर कपड़े टांगने के लिए पाइप और हैगर लगाए थे।

जिसके बाद निगमकर्मियों ने दुकानदारों को सड़क और फुटपाथ पर रखा सामान हटाने की चेतावनी दी। निगम टीम की बात मानकर अधिकांश दुकानदारों ने अपने सामान हटा लिए।

लेकिन, कुछ दुकानदारों ने बात नहीं मानी और मौके पर विवाद हो गया।

इसके बाद गहमागहमी का माहौल बना रहा और शीतला माता बाजार में स्थिति तनावपूर्ण बन गई।

दुकानदार ने निगमकर्मी से की झूमाझटकी, थाने में शिकायत दर्ज

निगमकर्मियों ने शीतला माता बाजार के दुकानदारों से फुटपाथ पर रखा समाने हटाने को कहा, तो कुछ दुकानदारों ने सामान हटाने से मना कर दिया।

जिसके बाद निगमकर्मियों ने उनके दुकान के बाहर रखा सामान जब्त करना शुरू कर दिया।

इस दौरान एक दुकान से कपड़े टांगने का पाइप उठाने के लिए जैसे ही निगमकर्मी पहुंचे, तभी दुकान के अंदर से एक युवक तेजी से बाहर निकला और निगमकर्मी से झूमाझटकी करने लगा।

झूमाझटकी के दौरान आसपास खड़ी भीड़ ने युवक को भागने का मौका दिया।

निगमकर्मियों ने बाद में युवक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।

उस दुकान के मालिक ने बताया कि वह युवक उसकी दुकान पर आया था, लेकिन वह उसे पहचानता नहीं था और बाद में दुकान बंद कर चला गया।

निगमकर्मियों ने इस घटना की जानकारी सराफा पुलिस थाने को दी और अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

ये खबर भी पढ़ें – दुकानदारों की मनमानी के खिलाफ इंदौर निगम की कार्रवाई, मेघदूत पार्क के बाहर से हटाई गई अवैध दुकानें

- Advertisement -spot_img