Homeन्यूजनशे में धुत युवकों की तेज रफ्तार कार ने चार गाड़ियों को...

नशे में धुत युवकों की तेज रफ्तार कार ने चार गाड़ियों को रौंदा, 2 फरार, 3 आरोपी पकड़ाए

और पढ़ें

Indore Drunk And Drive: इंदौर में एक तेज रफ्तार कार ने चार गाड़ियों को बुरी तरह से टक्कर मारी और एटीएम में घुस गई।

यह हादसा देर रात तब हुआ, जब नशे में धुत पांच युवक कार में सवार थे।

हादसे की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग बाहर आए और कार में फंसे दो घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की।

पुलिस ने घटनास्थल से कार जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

100 की स्पीड से आई कार, नशे में धुत थे युवक

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है।

इस बार अनियंत्रित वाहन ने नहीं बल्कि शराब के नशे में धुत कार सवार पांच युवकों ने तबाही मचाई।

हादसा सदर बाजार इलाके की बाम्हबाग कॉलोनी में रात करीब ढाई बजे हुआ।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार की स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही होगी।

कार ने बुरी तरह से चार गाड़ियों को रौंदा, जिससे सभी वाहन चकनाचूर हो गए।

इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़कर एक दुकान और एटीएम में जा घुसी।

Indore Drunk And Drive
Indore Drunk And Drive

हादसे के बाद कार का एयरबैग खुलने से कार में सवार पांचों युवकों की जान बच गई है।

नशेड़ी युवकों की लापरवाही, कार सवार 3 आरोपी गिरफ्तार

हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए।

कार में पांच युवक सवार थे, जिनमें से दो युवक मौके से भाग गए।

वहीं स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

Indore Drunk And Drive
Indore Drunk And Drive

सदर बाजार थाना प्रभारी जयेंद्र दत्त ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

हादसे में दो युवक कुणाल और ऋषभ घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

कार में शराब की बोतल मिली है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी युवक नशे में थे।

पुलिस का कहना है कि हादसे में भारी नुकसान हुआ है।

नशे में वाहन चलाने के आरोप में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img