Homeन्यूजCBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन, जान लीजिए...

CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन, जान लीजिए ड्रेस कोड और क्या-क्या है बैन

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 15 फरवरी से किया जाएगा।

10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेगी।

सीबीएसई ने इन परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण और विस्तृत दिशानिर्देश (GuideLine) भी जारी किए हैं।

सीबीएसई ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे अपने छात्रों को परीक्षा से पहले सभी नियम कायदों के बारे में अवगत करा दें।

परीक्षा केंद्रों पर इन दिशानिर्देशों का पालन सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से करना होगा।

बोर्ड ने कहा है कि छात्रों के शैक्षणिक हित में निष्पक्ष परीक्षा के लिए इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन अनिवार्य है।

इसी कारण सीबीएसई द्वारा विस्तृत अनुचित साधन नियम तैयार किए गए हैं।

2 साल तक परीक्षा के लिए हो सकते हैं बैन –

CBSE Board Exam 2025

बोर्ड ने साफ कहा है कि यदि परीक्षा कक्ष में कोई छात्र मोबाइल फोन के साथ पकड़ा जाता है तो उसे अगले 2 साल तक के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से बैन कर दिया जाएगा।

सीबीएसई ने सीसीटीवी नीति भी लागू की है।

इसके तहत सभी परीक्षा कक्षों या हॉलों को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सहायक अधीक्षक, जिसे सीसीटीवी निगरानी अधीक्षक कहा जाता है, तैनात रहेगा।

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद मोबाइल फोन या अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अपने पास रखना, इस्तेमाल करना या यूज करने की कोशिश करना, अनुचित कार्य व नियमों के खिलाफ माना जाएगा।

CBSE Board Exam 2025: स्कूलों से सीबीएसई ने कही ये बात –

CBSE Board Exam 2025

कृपया अनुचित साधनों को लेकर दिशानिर्देशों (UFM गाइडलाइंस) और लगाए जा सकने वाले दंडों को पढ़ें।

छात्रों को परीक्षा के तरीकों, नियमों और गलत करने पर सजा के बारे में जानकारी दें।

छात्रों को बताएं कि अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए और अफवाहों को फैलाना नहीं चाहिए।

छात्रों के अभिभावकों को भी परीक्षा नियमों और सजा के बारे में बताएं।

परीक्षा के दिन छात्रों को याद दिलाएं कि वे परीक्षा केंद्र में कोई बैन वाली चीजें लेकर नहीं जाएं।

परीक्षा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को भी इन सारी बातों की जानकारी दी जानी चाहिए।

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने बताया छात्रों के लिए ड्रेस कोड –

  • नियमित छात्रों के लिए – स्कूल यूनिफॉर्म
  • प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए – हल्के कपड़े।

इन चीजों को ले जाने की अनुमति –

CBSE Board Exam 2025

  • रेगुलर छात्रों के लिए एडमिट कार्ड और स्कूल पहचान पत्र
  • प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड और कोई भी सरकारी फोटो पहचान प्रमाण
  • स्टेशनरी सामान, जैसे पारदर्शी पाउच, ज्यामिति या पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल नीला स्याही/बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेज़र, और पारदर्शी पानी की बोतल
  • मेट्रो कार्ड, बस पास, पैसे।

CBSE Board Exam 2025: ये चीजें रहेंगी बैन –

  • कोई भी स्टेशनरी उपकरण, जैसे पाठ्य सामग्री (लिखी या प्रिंटिंग), कागज के टुकड़े, पेन ड्राइव, लॉग टेबल (केंद्रों द्वारा प्रदान की जाती है), इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्कैनर, आदि।
  • कोई भी संचार उपकरण, जैसे ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, मोबाइल फोन, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, पेजर, कैमरा, आदि।
  • अन्य आइटम जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, पाउच, आदि।
  • सीबीएसई ने अपने दिशानिर्देशों में कहा है कि नियमों के मुताबिक, उपरोक्त वस्तुओं का इस्तेमाल अनुचित साधन श्रेणी में माना जाएगा और इस्तेमाल करने वाले छात्रों को इसका दंड भुगतना होगा।

यह भी पढ़ें – रेलवे में 32 हजार से ज्यादा नौकरियां, 23 जनवरी से ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

- Advertisement -spot_img