HomeएंटरटेनमेंटPanchayat 3: इन 5 कारणों से लोगों को पसंद आ रही है...

Panchayat 3: इन 5 कारणों से लोगों को पसंद आ रही है फुलेरा गांव की कहानी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Panchayat 3: अमेजन प्राइम की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत’ का 3 सीजन 2 दिन पहले रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही इसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हर किसी की जुबान पर इसकी ही चर्चा है।

कोई ‘पंचायत-3’ के किरदारों का फैन हो गया है तो कोई इसके डायलॉग्स का। लेकिन ऐसा क्यों?

आमतौर पर दूसरे या तीसरे सीजन तक आते-आते किसी भी सीरीज की रफ्तार धीमी पड़ जाती है या उसकी स्टोरी लोगों को बांध नहीं पाती है लेकिन ‘पंचायत-3’ के साथ ऐसा नहीं हुआ।

आइए जानते हैं वो 5 कारण, जिसकी वजह से ये सीरीज सभी को पसंद आ रही है।

 1. देसीपन
‘पंचायत 3’ की सबसे बड़ी खासियत है इसका देसीपन, असली गांव में शूट की गई असली गांव की ये कहानी उन लोगों के दिलों को सुकून पहुंचाती है जिन्होंने गांव में समय बिताया है।

और जो लोग कभी गांव से रूबरू नहीं हुए हैं, उनको ये कहानी एक अलग ही दुनिया में ले जाती है।

2. सादगी
सीरीज की लोकेशन की बात की जाए या फिर किरदारों की हर चीज में इतनी सादगी है कि दर्शक अपने आपको आसानी से इनसे जोड़ लेते हैं, किसी भी चीज को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाया गया है।

जो इस वेब सीरीज का एक बड़ा प्लस प्वाइंट है।

3. किरदार
पंचायत सीरीज का हर किरदार आपके दिल में जगह बना लेना है, आप चाहे उससे नफरत करें या प्यार लेकिन उसे अपने दिल से निकाल नहीं पाएंगे।

फिर चाहे वो प्रहलाद चाचा का किरदार हो या भूषण का। हर रोल को इतनी खूबसूरती से बनाया और निभाया गया है कि वो लंबे समय तक जेहन में रह जाते हैं।

 4. स्टोरी
इस सीरीज की स्टोरी भी कुछ यूं बुनी गई है कि आपको लगता है कि ये सब आपके आस-पास ही कही घट रहा है। जिस वजह से दर्शक खुद को कहानी से जुड़ा हुआ महसूस करता है।

ये कहना गलत नहीं होगा कि पंचायत सीरीज के तीनों सीजन की कहानियों ने लोगों का दिल जीता है।

5. डायलॉग्स
किसी भी फिल्म या सीरीज का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट होता है उसके डायलॉग्स, अगर डायलॉग्स अच्छे हों तो लोग उसे लंबे वक्त तक याद रखते है।

पंचायत सीरीज में भी इस बात का खास ख्याल रखा गया। पिछले 2 सीजन की तरह इस सीजन में भी कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं जो लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं। जैसे-

  • समय से पहले कोई नहीं जाएगा, कोई नहीं मतलब कोई नहीं… प्रहलाद पांडे
  • क्या कोई सोना देकर ईट और पत्थर खरीदता है… प्रहलाद पांडे
  • ये आदमी एक ही लाइन में किसी का भी बीपी हाई कर सकता है… सचिव जी
  • ई बड़े लोगों के साथ एक बात तो है कि उन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आता है…बिनोद
  • शादी के लिए विचार मिलना बहुत जरूरी होता… विकास
  • हम कोई मामूली आदमी नहीं, हमारे सिर पर विधायक जी का हाथ है… नया सचिव

बता दें कि ‘पंचायत’ सीरीज के तीसरे सीजन में कुल 8 एपिसोड हैं। सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, पकंज झा और नीना गुप्‍ता जैसे एक्टर्स ने काम किया है।

इसे चंदन कुमार और दीपक कुमार मिश्रा ने लिखा है। डायरेक्शन दीपक कुमार का ही है। सीरीज का पहला सीजन 2020 में कोरोना पैंडेमिक के दौरान रिलीज हुआ था।

ये भी पढ़ें-

तलाकशुदा हैं Munawar Faruqui की दूसरी पत्नी Mehzabeen, खूबसूरती में हिरोइंस को देती हैं मात

हार्दिक-नताशा तलाक! पंड्या के इस वीडियो ने मचाई खलबली, लोगों ने बनाएं मजेदार मीम्स

- Advertisement -spot_img