Homeन्यूजविवाद में दो युवकों पर चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपियों को...

विवाद में दो युवकों पर चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

और पढ़ें

Indore Crime News: इंदौर में गाड़ी टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद दो बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया।

इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए उनका जुलूस उसी इलाके में निकाला, जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।

चाकूबाजों का जुलूस, उठक-बैठक भी करवाई

पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हो गया था।

जिसके बाद दो बदमाशों ने मिलकर बाइक सवार दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया।

इस हमले में राज नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गाड़ी टकराने के विवाद में चाकू से हमला, दो युवक घायल
गाड़ी टकराने के विवाद में चाकू से हमला, दो युवक घायल

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पलासिया थाना पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई और उनसे उठक-बैठक करवाई।

वहीं, आरोपियों का जुलूस भी उसी इलाके में निकाला गया, जहां उन्होंने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया था।

पलासिया पुलिस की सख्ती, आरोपियों से कराई उठक-बैठक
पलासिया पुलिस की सख्ती, आरोपियों से कराई उठक-बैठक

इस दौरान पुलिस ने जनता को संदेश दिया कि शहर में अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ

विनोबा नगर में हुई इस चाकूबाजी की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों आरोपियों को वारदात करते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर आगे की जांच कर रही है और अपराधियों के आपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है।

दरअसल, इंदौर पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है।

इस तरह के जुलूस निकालने से अपराधियों में भय पैदा हो रहा है और आम जनता को भी कानून-व्यवस्था पर भरोसा मिल रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

- Advertisement -spot_img