HomeTrending Newsमाफी मांगने के बाद भी नहीं थम रहीं रणवीर अलाहबादिया की मुश्किलें,...

माफी मांगने के बाद भी नहीं थम रहीं रणवीर अलाहबादिया की मुश्किलें, जानें क्या है पूरा मामला

और पढ़ें

Ranveer Allahbadia Controversy: माफी मांगने के बाद भी यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने के बाद रणवीर पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर हैं।

वहीं, अब रणवीर के खिलाफ लोग कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पहले पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी

दरअसल, हाल ही में रणवीर अलाहबादिया स्टैंडअप शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे।

इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता की निजी जिंदगी को लेकर बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया।

रणवीर ने कहा कि क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे?

या फिर एक बार उनके इंटीमेट मोमेंट में उन्हें ज्वॉइन करके फिर कभी उन्हें ऐसा करते नहीं देखना चाहोगे?

Ranveer Allahbadia Controversy
Ranveer Allahbadia Controversy

रणवीर के इस सवाल को सुनकर शो की ऑडियंस और अन्य जज हंसने लगे, लेकिन यह क्लिप जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग भड़क उठे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी रणवीर के बयान की निंदा की है।

विवाद बढ़ने और मामले को तूल पकड़ता देख रणवीर अलाहबादिया ने माफी मांगी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर कहा मेरा कमेंट अनुचित था।

यह न तो फनी था और न ही सही था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है।

मैं इस पर कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा, बस माफी चाहता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा कुछ इस्तेमाल नहीं करना चाहता।

उनके पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं और वह ऐसा इंसान नहीं बनना चाहते जो अपनी जिम्मेदारी को हल्के में ले।

रणवीर ने शो के मेकर्स से वीडियो के असंवेदनशील हिस्से को हटाने के लिए भी कहा है।

NHRC ने यूट्यूब को लिखा पत्र, सोशल मीडिया पर भड़क उठे लोग

मामला बढ़ता देख अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस पर ध्यान दिया है।

आयोग ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है और जरूरी कदम उठाने की बात कही है।

इसके अलावा कुछ संगठनों ने रणवीर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

वहीं सोशल मीडिया पर रणवीर अलाहबादिया को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

यहां तक उनके फैंस भी उनसे नाराज दिख रहे हैं और शो को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, रणवीर की जैसी पर्सनैलिटी का इस तरह के भद्दे जोक्स क्रैक करना फैंस को हजम नहीं हुआ है।

कई लोगों ने कहा कि वह एक जिम्मेदार कंटेंट क्रिएटर हैं और उन्हें इस तरह के भद्दे मजाक से बचना चाहिए था।

वहीं, दूसरी ओर ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और #BoycottBeerBiceps ट्रेंड कर रहा है।

Ranveer Allahbadia
Ranveer Allahbadia

बता दें रणवीर अलाहबादिया फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर हैं।

फिल्म, राजनीति, धर्म, बिजनेस जगत के नामचीन सितारों उनके पॉडकास्ट में गेस्ट बने हैं।

रणवीर को 2024 में पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में सम्मानित किया था।

मुंबई में रणवीर समेत समय रैना, अपूर्व मखीजा पर केस

पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हुई है।

इससे पहले भी स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना का कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ कानूनी पचड़े में फंस चुका है। इस शो में अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली जेसी नबाम ने अपने राज्य के खाने पर टिप्पणी की थी।

‘मेंबर ओनली’ एपिसोड के दौरान, समय रैना ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मीट खाया है।

जेसी इस सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं कि अरुणाचल प्रदेश के लोग कुत्ते का मीट खाते हैं।

जिसके बाद इस आपत्तिजनक कमेंट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई।

एफआईआर में कहा गया कि जेसी ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाए ताकि आगे से कोई भी जेसी की तरह हरकत ना करे।

India's Got Latent Show
India’s Got Latent Show

डार्क कॉमेडी शो के हर एपिसोड पर 20 मिलियन व्यूज

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है।

इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है और यह शो अपनी डार्क कॉमेडी की वजह से काफी सुर्खियों में रहता है।

शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और हर एपिसोड पर औसतन व्यूज 20 मिलियन से ज्यादा है।

समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं।

हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है।

कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है।

ये शो अपनी डार्क कॉमेडी, कंटेस्टेंट और जज की हरकतों की वजह से वायरल रहता है।

- Advertisement -spot_img