Bus Driver Assault: इंदौर में एक स्कूल बस ड्राइवर के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है।
यह घटना तब हुई जब बाइक को बस से टक्कर लग गई।
इसके बाद युवकों ने ड्राइवर से कहासुनी की और फिर उन पर हमला कर दिया।
बाइक सवार युवकों ने बस चालक की लात-घूसों, बल्ले और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की।
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
बाइक सवारों ने बस ड्राइवर को बल्ले से पीटा
पूरा मामला तिलक नगर थाना क्षेत्र का है और घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक स्कूल बस बंगाली चौराहे से गुजर रही थी, तभी एक नाबालिग बाइक सवार बस से टकरा गया।
इस मामूली टक्कर के बाद बाइक सवार और बस ड्राइवर के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
देखते ही देखते बहस बढ़ गई और बाइक सवार युवक गुस्से में आ गए।
इसके बाद नाबालिग लड़के के साथी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पहले युवकों ने बस चालक को घूंसे और लात मारे, फिर बेल्ट और बल्ले से पीटने लगे।
![School bus driver assaulted](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/02/School-bus-driver-assaulted.jpg)
इस दौरान जब बस कंडक्टर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे भी बेरहमी से पीट दिया।
इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला ठंडा कराया।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और जांच शुरू की।
तिलक नगर थाना प्रभारी मनीष लोढ़ा के मुताबिक, घटना के बाद आरोपियों की पहचान कर ली गई और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
इनमें दो नाबालिग और दो अन्य युवक शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वहीं, नाबालिग आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया।
हालांकि, बाद में सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।