Homeन्यूज‘छोटी डॉन’ शिल्पा ने जन्मदिन पर तलवार से काटा केक, चाकूबाजी में...

‘छोटी डॉन’ शिल्पा ने जन्मदिन पर तलवार से काटा केक, चाकूबाजी में फरार आरोपी भी हुए शामिल

और पढ़ें

Cake Cut With Sword: इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘लेडी डॉन’ बनने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।

खुद को गैंगस्टर या अपराधी कहकर प्रसिद्ध होने की होड़ में युवतियां हथियारों के साथ फोटो-वीडियो अपलोड करती हैं।

इंदौर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की ने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा (Cake Cut With Sword)।

इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट

इंदौर के भमोरी इलाके की रहने वाली शिल्पा ठाकुर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें उसे अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटते (Cake Cut With Sword) हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में एक एक्टिवा गाड़ी पर रखा केक और पास में हाथ में तलवार साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

इस दौरान युवती के अपराधी किस्म के दोस्त उसे ‘शिल्पा डॉन’ कहकर बधाई दे रहे हैं।

इन्हीं में से कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड कर दिया, जो बाद में वायरल हो गया।

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने एक्शन लिया और शिल्पा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि शिल्पा ठाकुर एक अपराधी प्रवृत्ति की युवती है, जो आवारा और आपराधिक तत्वों के साथ घुली-मिली रहती है।

वह पढ़ाई-लिखाई से दूर रहती है और ज्यादातर समय इंदौर के एमआईजी और विजयनगर क्षेत्रों के कैफे और गुमटियों में घूमते हुए नजर आती है।

चाकूबाजी के मामलों में फरार चल रहे आरोपी भी हुए शामिल

पुलिस के मुताबिक यह घटना एमआईजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी, जबकि वीडियो पहले विजयनगर पुलिस के पास पहुंचा था।

विजयनगर पुलिस ने शिल्पा ठाकुर को गिरफ्तार किया और बाद में मामले की जांच एमआईजी पुलिस को सौंप दी।

हालांकि, वीडियो में दिख रहे उसके अपराधी साथी पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए फरार हो गए।

एमआईजी थाना प्रभारी सीबी सिंह के अनुसार शिल्पा को तलवार उपलब्ध कराने वाले युवकों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक शिल्पा ठाकुर के जन्मदिन में शामिल होने वाले कुछ अपराधी युवक पहले से ही विभिन्न चाकूबाजी के मामलों में फरार चल रहे थे।

इनमें ऋषि रजक उर्फ माफिया, युवराज ठाकुर और बॉबी भालेराव जैसे आरोपी शामिल थे।

इसके अलावा अन्य युवक जैसे नवीन वंजुकर और आदित्य ठाकुर भी जन्मदिन में शामिल हुए थे।

- Advertisement -spot_img