Homeन्यूजराज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह ने की महाकुंभ के लिए उत्तर...

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह ने की महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना

और पढ़ें

Rajya Sabha Deputy Chairman: राज्यसभा के उपसभापति ने कहा कि इक्कीसवीं सदी में युवाओं का भविष्य केवल शिक्षा से ही बदला जा सकता है।

हरिवंश नरायण सिंह ने युवाओं से नई तकनीक अपनाने और शॉर्टकट से बचने की नसीहत दी।

वे बलिया में ‘हरिवंश का सृजन-संसार’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम के बाद युवाओं ने उपसभापति से शिक्षा और रोजगार से जुड़े सवाल पूछे।

हरिवंश ने सभी प्रश्नों का जवाब देते हुए युवाओं को कर्म करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

बलिया में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम

कार्यक्रम का आयोजन मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय और टाउन इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

कार्यक्रम में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह और पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. कृपाशंकर चौबे ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता टीडी कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. दयालानंद राय ने की।

स्वागत भाषण कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रविंद्र नाथ मिश्र ने और धन्यवाद ज्ञापन टाउन इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अखिलेश सिन्हा ने किया।

बलिया के टीडी कॉलेज में ‘हरिवंश का सृजन-संसार’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन
बलिया के टीडी कॉलेज में ‘हरिवंश का सृजन-संसार’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन

स्टार्टअप्स और तकनीकी के क्षेत्र में संभावनाएं

हरिवंश नरायण सिंह ने भृगु मुनि को नमन करते हुए बलिया की धरती को ऋषियों, साधकों और क्रांतिकारियों की भूमि बताया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा ने बीते वर्षों में लोगों का भाग्य बदला है, आगे भी यही रास्ता युवाओं को सफलता दिलाएगा।

उन्होंने उद्योगपति नारायण मूर्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा और परिश्रम के बल पर ही उन्होंने सफलता हासिल की।

शॉर्टकट अपनाकर जीवन में कुछ नहीं पाया जा सकता।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद तकनीकी क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं।

आज भारत दुनिया में मजबूत ताकत बनकर उभर रहा है।

हरिवंश ने कहा कि 2014 के बाद देश में सवा लाख से अधिक स्टार्टअप्स शुरू हुए हैं, जिससे हुनरमंद युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं।

बलिया के युवाओं को भी स्टार्टअप की दिशा में आगे आना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आने वाले दस वर्षों में नई तकनीक के माध्यम से पांच करोड़ नौकरियां मिलेंगी।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने युवाओं को सोशल मीडिया से दूरी बनाने की सलाह दी
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने युवाओं को सोशल मीडिया से दूरी बनाने की सलाह दी

महाकुंभ की सराहना, सोशल मीडिया से दूरी बनाने की अपील

हरिवंश नरायण सिंह ने महाकुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन की सराहना की।

उन्होंने कहा कि 54 करोड़ लोगों का एक जगह आना और सुरक्षित लौटना भारत के पौरुष का प्रतीक है।

हरिवंश ने युवाओं को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और महान अभियंता सर विश्वेश्वरैया को आदर्श बनाने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम ने गरीबी की पृष्ठभूमि से आने के बावजूद अपने संकल्प और परिश्रम से मिसाइल तकनीक में भारत को नई ऊंचाई दी।

वहीं राज्यसभा के उपसभापति ने युवाओं से सोशल मीडिया पर कम समय देने और किताबों से दोस्ती करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि आज युवा छह घंटे तक सोशल मीडिया पर समय बर्बाद कर रहे हैं, जिससे उनकी प्रतिभा प्रभावित हो रही है।

प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल उपवास के आह्वान पर अमल करने की भी अपील की।

- Advertisement -spot_img