भोपाल। लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के मतदान संपन्न होते ही देश की तमाम सर्वे एजेंसियों ने मतदाताओं से बातचीत के आधार पर तैयार अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं।
विभिन्न न्यूज चैनल्स व सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को बढ़त दिखाई गई है। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन को पिछड़ता हुआ दिखाया गया है।
बात करें मध्य प्रदेश की 29 सीटों के अनुमान की तो ज्यादातर न्यूज चैनल्स और एजेंसियों ने प्रदेश में बीजेपी को 28 से 29 सीटें और कांग्रेस को 01 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।
हालांकि, टीवी9 भारतवर्ष ने बीजेपी को 29 की 29 सीटों पर क्लीन स्वीप मिलने अनुमान जताया है।
आइए नजर डाल लेते हैं इन 5 न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल पर
लोकतंत्र के उत्सव में एग्जिट पोल इसलिए जरूरी है क्योंकि इसमें जिन मतदाताओं ने जिस पार्टी को वोट किया उसे ये जानने का मौका मिलता है कि वो जीत रही है या हार रही है।
पोल करने वाली एजेंसियां अलग क्षेत्रों में जाकर अपने सवालों के जरिये मतदाताओं का मन को टटोलती हैं और उसके आधार पर एग्जिट पोल तैयार करती हैं।
ये अलग बात है कि कभी-कभी ये पोल पलट भी जाते हैं, लेकिन परिणाम से पहले परिणाम जानने की लोगों की उत्सुकता को एग्जिट पोल जरूर पूरा करते हैं।