Wife Fraud With Husband: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को धोखा देकर लाखों की चपत लगा दी।
इतना ही नहीं घर में रखे 20 तोला से अधिक सोने के जेवरात भी गायब कर दिए।
महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के मिलकर यह पूरी साजिश रची।
फिलहाल, इस मामले में मदन महल एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
38 लाख की ठगी, सोने के गहने भी गायब
जबलपुर शहर में एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर 38 लाख रुपए की ठगी कर ली।
इतना ही नहीं महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर घर में रखे सोने के जेवर भी गायब कर दिए और उनकी जगह नकली गहने रख दिए।
जब सच्चाई सामने आई, तो पीड़ित परिवार ने मदन महल थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पु
लिस ने महिला और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पति को दिलाने वाली थी सरकारी नौकरी
सिवनी जिले के धूमा निवासी रुद्र प्रताप मिश्रा राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
उनके इकलौते बेटे आदित्य मिश्रा का विवाह साल 2021 में नरसिंहपुर की पूजा दुबे से हुआ था।
शादी के कुछ महीनों तक सबकुछ ठीक चला, लेकिन फिर पूजा का अपने बॉयफ्रेंड आकाश नेमा से मेल-जोल बढ़ गया।
हालांकि, पूजा ने सुसराल वालों के सामने बॉयफ्रेंड को अपना मुंहबोला भाई बताया था।
कुछ समय बाद पूजा ने पति और ससुर पर दबाव बनाना शुरू किया कि आकाश की सरकारी अधिकारियों से पहचान है और वह शिक्षा विभाग में उसकी नौकरी लगवा सकता है।
इतना ही नहीं, उसने पति आदित्य को भी पटवारी पद पर नौकरी दिलाने का दावा किया।
जब ससुर रुद्र प्रताप ने पैसे देने से मना कर दिया, तो पूजा ने अपने पति को मना लिया।
17 अगस्त 2022 से 7 जुलाई 2024 के बीच कुल 38 लाख रुपए आकाश नेमा के खाते में ट्रांसफर करवा दिए।
नकली गहने रखे और असली गहने लेकर फरार
मामला तब खुला जब जनवरी 2024 में रुद्र प्रताप को किसी काम के लिए गोल्ड लोन लेना था।
वह जब पत्नी के गहने लेकर एसबीआई बैंक पहुंचे, तो पता चला कि सारे गहने नकली हैं, यह सुनकर उनके होश उड़ गए।
जब उन्होंने बहू पूजा से गहनों के बारे में पूछा, तो उसने बहाने बनाने शुरू कर दिए और कहा कि गहने मायके में रखे हैं।
जब आदित्य ने अपने ससुर राजेंद्र दुबे को मामले की जानकारी दी, तो उन्होंने पूजा को नरसिंहपुर भेज दिया।
लेकिन तब तक पूजा ने असली गहनों को नकली से बदल दिया था।
जब रुद्र प्रताप को पूरे धोखाधड़ी की जानकारी लगी, तो उन्होंने अपने बेटे आदित्य के साथ मिलकर पूजा और आकाश से पैसे वापस मांगे।
इसके बाद दोनों ने पिता-पुत्र को धमकाना शुरू कर दिया।
बॉयफ्रेंड अस्पताल से फरार, पत्नी की तलाश जारी
20 फरवरी को पुलिस ने पूजा और आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आकाश नेमा नरसिंहपुर में छिपा हुआ है।
जब पुलिस वहां पहुंची, तो उसने खुद को बीमार बताया, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
लेकिन शनिवार को पता चला कि आकाश अस्पताल से फरार हो गया है, वहीं पूजा की तलाश अभी भी जारी है।
पुलिस अब दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आकाश किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है।