Homeन्यूजफ्री फेशियल का लालच पड़ा भारी, शातिर महिला चोर ने चालाकी से...

फ्री फेशियल का लालच पड़ा भारी, शातिर महिला चोर ने चालाकी से उड़ाए सोने के गहने

और पढ़ें

Indore Crime News: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक शातिर महिला चोर ने बड़ी चालाकी से गहने चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी महिला ने पहले पीड़िता का विश्वास जीता।

फिर फ्री फेशियल का झांसा देकर उसकी मालिश की और गहने उतार लिए।

इस घटना में शामिल महिला और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

फ्री फेशियल का लालच, 1 लाख के गहने चोरी

इंदौर शहर में अपराध (Indore Crime News) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

विजय नगर थाना क्षेत्र में एक शातिर महिला चोर ने फ्री फेशियल का लालच देकर सोने के जेवर चोरी कर लिए।

थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल के मुताबिक 21 फरवरी को पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

पहले तो एक अनजान महिला किराये का कमरा देखने के बहाने उसके घर आई थी।

बातचीत के दौरान उसने खुद को ब्यूटीशियन बताया और फ्री में फेशियल करने की पेशकश की।

पीड़िता शातिर महिला के लालच में आकर फेशियल करवाने के लिए राजी हो गई।

इस दौरान आरोपी पूजा विश्वकर्मा ने पहले पीड़िता के कानों के पीछे आयोडेक्स लगाया, जिससे वह सुन्न हो गए।

फिर उसने धीरे-धीरे कानों से टॉप्स निकाल लिए।

इसके बाद गले की मालिश करने के बहाने मंगलसूत्र भी उतार लिया और मौके से फरार हो गई।

आरोपी पूजा विश्वकर्मा और उसका साथी विनोद प्रजाति
आरोपी पूजा विश्वकर्मा और उसका साथी विनोद प्रजाति

सीसीटीवी से खुलासा, पहले से रची थी पूरी साजिश

पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पूजा चोरी के बाद एक बाइक सवार के साथ जाती दिखी।

जांच के दौरान पता चला कि बाइक सवार उसका साथी विनोद प्रजाति था।

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ में पता चला है कि पूजा और विनोद पहले से इस वारदात की साजिश रच चुके थे।

दोनों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर चोरी की योजना बनाई।

यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान व्यक्तियों पर जल्दी विश्वास न करें।

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसी वारदातों को रोका जा सके।

- Advertisement -spot_img