Homeन्यूजमार्च की शुरुआत में MP के इन शहरों में बारिश की संभावना,...

मार्च की शुरुआत में MP के इन शहरों में बारिश की संभावना, इसके बाद बढ़ेगा पारा

और पढ़ें

Madhya Pradesh Weather: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च के पहले सप्ताह में पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने के कारण देखने को मिलेगा।

इससे पहले 3 दिन यानी 27 से 29 फरवरी तक दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी।

आने वाले 2 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 27 फरवरी को दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और रात में भी पारा बढ़ सकता है।

वहीं 28 फरवरी को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर समेत कई शहर में दिन का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।

इसके बाद मार्च के पहले सप्ताह में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिसके बाद गर्मी धीरे-धीरे तेज हो सकती है।

MP Weather Update
MP Weather Update

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 2 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है।

जिसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है।

अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है।

इससे पहले बुधवार को भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे।

MP Weather Update
MP Weather Update

रीवा, सतना, पन्ना और मैहर जिलों में भी मौसम बदला रहा।

बाकी शहरों में आसमान साफ रहा, जिससे दिन के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली।

फरवरी में ठंडी रातें और गर्म दिन

मध्य प्रदेश में फरवरी का महीना ठंडी रातों और गर्म दिनों का मेल लेकर आया।

पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो फरवरी महीने में रातें ठंडी, गर्म दिन और बारिश का ट्रेंड रहता है।

इस बार भी ऐसा ही मौसम रहा, महीने के 26 दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिली।

MP Weather Update
MP Weather Update

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार रहा, जबकि रात का पारा 10 से 17 डिग्री के बीच बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार फरवरी में सबसे ज्यादा ग्वालियर ठिठुरता है, जहां कई रातों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक दर्ज किया गया।

5 बड़े शहरों का फरवरी मौसम ट्रेंड

शहर दिन का तापमान रात का तापमान बारिश ट्रेंड
भोपाल 30°+ 10-12° 10 साल में 3 बार बारिश
इंदौर 32-35° 10-12° फरवरी में बारिश नहीं (2015 में बूंदाबांदी)
ग्वालियर 30°+ 3-7° ठंडी रातें, 1 बार 0.3° तक गिरा
जबलपुर 30°+ 11° उतार-चढ़ाव वाला मौसम
उज्जैन 30°+ 10° पिछले 4 साल से बारिश नहीं

 

नवंबर-दिसंबर में पड़ी रिकॉर्ड तोड़ ठंड

अब बात ठंड की ओवरऑल स्थिति की करें, तो इस बार नवंबर और दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ी।

नवंबर में जहां भोपाल में 36 साल का रिकॉर्ड टूटा।

वहीं इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में पारा सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे चला गया।

वहीं दिसंबर में भी ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ा, स्थिति यह रही कि पूरे प्रदेश में जनवरी से भी ठंडा दिसंबर रहा।

कई शहरों में शीतलहर चली और कई जिलों में ठंड के चलते स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई।

भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए हीटर लगाए गए।

मंदिरों में भगवान को ठंड से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए।

वहीं, जनवरी की शुरुआत में कड़ाके की ठंड रही, लेकिन बाद में ठंड के तेवर नरम हो गए।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया जनवरी में ठंड का असर जरूर रहा।

लेकिन, पिछले 10 साल के ट्रेंड के अनुसार तेज सर्दी नहीं पड़ी।

पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला, जिससे कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई।

हालांकि इस बार ओले नहीं गिरे और तेज बारिश का दौर भी नहीं आया।

- Advertisement -spot_img