Girl Suspicious Death: इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में एक युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
रात करीब दो बजे निशा को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ और घबराहट होने लगी।
स्थिति बिगड़ते देख उसने खुद पड़ोसी को फोन कर तुरंत अस्पताल चलने की गुहार लगाई।
परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
‘मेरे पास समय कम है, जल्दी अस्पताल चलो’
एरोड्रम थाना क्षेत्र की आम्र कुंज कॉलोनी में रहने वाली निशा मौर्य (23) की गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, निशा को देर रात अचानक पेट दर्द और घबराहट की शिकायत हुई।
तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसने पड़ोसी सचिन को फोन कर तत्काल अस्पताल ले चलने की गुहार लगाई।
निशा ने कहा – “मेरे पास समय कम है, जल्दी अस्पताल ले चलो।”
मृतका के पिता मेवालाल मौर्य नगर निगम से माली पद से रिटायर्ड हैं, जबकि भाई भरत साउंड सिस्टम का काम करते हैं।
निशा कुछ समय पहले पढ़ाई छोड़ चुकी थी और फिलहाल घर पर ही रह रही थी।
अस्पतालों में भटकते रहे परिजन, नहीं मिला इलाज
परिवार और पड़ोसियों ने निशा को लेकर पहले नजदीकी निजी अस्पतालों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन इलाज नहीं मिल सका।
एक निजी अस्पताल ने तो कथित तौर पर जहर खाने की आशंका जताते हुए इलाज से इनकार कर दिया।
इसके बाद निशा को एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने किसी भी तरह का जहरीला पदार्थ खाने की बात से साफ इनकार किया है।
परिजनों का कहना है कि निशा पूरी तरह सामान्य थी और किसी तनाव में नहीं थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
पुलिस मामले में परिजनों, पड़ोसियों और अस्पतालों के स्टाफ से पूछताछ कर रही है।
कॉल डिटेल्स और निशा के मोबाइल की जांच भी की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने आखिरी बार किससे बात की थी।
एरोड्रम पुलिस का कहना है कि यह मौत सामान्य है या इसके पीछे कोई और वजह है।
इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगा।