Drugs Network Exposed: इंदौर में तेजाजी नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में एक नाम कुख्यात ड्रग पैडलर मो. शाहनवाज शेख है।
यह शख्स आजाद नगर इलाके का बड़ा ड्रग सप्लायर है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 200 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद की है।
जब्त MD ड्रग्स की कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
‘चावल‘ कोडवर्ड, मंदसौर से आती थी ड्रग्स
एसीपी करणदीप सिंह के निर्देश पर तेजाजी नगर पुलिस ने रालामंडल (कस्तूरबा ग्राम) रोड पर चेकिंग अभियान चलाया था।
इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे, पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया।
आरोपियों की पहचान विजय पाटीदार निवासी मंदसौर और मो. शाहनवाज शेख उर्फ शाहरुख निवासी आजाद नगर के रूप में हुई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि विजय मंदसौर के ड्रग माफिया से सस्ते दामों में मेफेड्रोन खरीदता था और इंदौर लाकर शाहरुख को सप्लाई करता था।
शाहरुख यह ड्रग्स छोटे-छोटे पैकेट में पैक कर शहरभर में सप्लाई करता था।
ग्राहकों के साथ वह ड्रग्स को ‘चावल’ के नाम से कोडवर्ड में बेचता था, ताकि किसी को शक न हो।
7 पैडलरों और पुलिसकर्मियों से कनेक्शन
शाहरुख ने पूछताछ में आजाद नगर के 7 पैडलरों और मंदसौर के एक बड़े ड्रग माफिया का नाम पुलिस को बताया है।
यही नहीं खुलासा हुआ है कि शाहरुख का आजाद नगर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों से भी सीधा संपर्क है।
यह पुलिसकर्मी उसे समय रहते पुलिस की दबिश की सूचना दे देते थे।
शाहरुख का नाम पहले भी कई बार पुलिस रिकॉर्ड में आ चुका है।
तेजाजी नगर, खजराना और आजाद नगर थाने में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
खजराना में व्यापारियों को धमकाने के मामले में भी उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है और तब उसका जुलूस भी निकाला गया था।
फिलहाल, पुलिस विजय और शाहरुख से जुड़े अन्य पैडलरों और सप्लायर्स की तलाश में जुट गई है।
माना जा रहा है कि पूछताछ में इंदौर और मंदसौर के ड्रग्स नेटवर्क का बड़ा खुलासा हो सकता है।
वहीं, पुलिस जल्दी ही आजाद नगर, खजराना और अन्य इलाकों में बड़े स्तर पर कार्रवाई की तैयारी भी कर रही है।