Indore Cattle Smuggling: इंदौर में गौवंश तस्करी पर सियासत गरमा गई है।
इस मामले में बजरंग दल ने न सिर्फ ट्रक चालकों की पिटाई की, बल्कि भाजपा नेता को भी खरी-खरी सुनाई।
दरअसल, सांवेर रोड पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरे 6 ट्रकों को पकड़ा है।
जिसे एक भाजपा नेता ने छुड़ाने का प्रयास किया, तो बजरंगियों और भाजपा नेता के बीच नोकझोंक हो गई।
बजरंगियों और भाजपा नेता के बीच नोकझोंक
इंदौर में बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड पर शनिवार देर रात को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरे 6 ट्रकों को पकड़ा।
इन ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर गौवंश भरे हुए थे, जिन्हें वध के लिए ले जाने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना पर पहुंची बजरंग दल की टीम ने न सिर्फ ट्रक चालकों को रोका, बल्कि उनकी पिटाई भी कर दी।
मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
इस दौरान भाजपा नेता चिंटू भैया सिलावट ने मौके पर पहुंचे और ट्रकों को छुड़ाने का प्रयास किया।
उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की कि गौवंश डेयरी फार्म पर ले जाए जा रहे हैं।
लेकिन, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने उनकी एक नहीं सुनी और जमकर खरी-खोटी सुनाई।
पुलिस ने तस्करों पर दर्ज किया केस
बजरंग दल को सूचना मिली थी कि गुजरात पासिंग के कुछ ट्रकों में गौवंश को अवैध रूप से वध के लिए ले जाया जा रहा है।
जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सांवेर रोड स्थित बारोली टोल नाके पर पहुंच गए। जैसे ही बताए गए नंबर के ट्रक वहां पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
ट्रक चालकों ने ट्रक भगाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया।
ट्रकों में ठूंस-ठूंसकर भरे गौवंश को देख कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रक चालकों की पिटाई कर दी।
हंगामे की सूचना मिलते ही बाणगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकों को थाने ले गई।
पुलिस ने ट्रकों के चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा नेता और बजरंग दल आमने-सामने
मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और गौवंश तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस कार्रवाई के दौरान भाजपा नेता चिंटू भैया सिलावट और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई
भाजपा नेता ने ट्रकों को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बजरंग दल ने उन्हें साफ शब्दों में चेतावनी दी कि गौवंश तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे कोई भी बचाव करने आए।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और ट्रकों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब्त किए गए ट्रकों और उसमें भरे गौवंश को लेकर पूरी जांच की जा रही है।
दस्तावेजों की पड़ताल और पशु चिकित्सकों से जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।