Bhopal Factory Fire: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार दोपहर एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग इतनी तेज थी कि इसकी लपटें 40 फीट ऊंची उठती नजर आईं।
करीब 10 किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखाई दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आगजनी से किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है।
लेकिन, लाखों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आई है।
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आग से मचा हड़कंप
राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।
शनिवार दोपहर को लगी इस भीषण आग से पूरा फैक्ट्री धुआं धुआं हो गया, मानों में दिन में ही अंधेरा छा गया।
दूर से ही आग की लंबी-लंबी लपटें दिखाई देने लगी।
यह फैक्ट्री जेके रोड स्थित टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे बनी है, जहां भारी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल स्टोर किया जाता है।
फैक्ट्री के अंदर से लगातार आ रही ब्लास्ट की आवाज इलाके में गूंजने लगी।
फैक्ट्री में थिनर बनाने के लिए करीब 40 हजार लीटर केमिकल रखा हुआ था।
इन्हीं केमिकल ड्रमों में बार-बार विस्फोट होने से आग ने और विकराल रूप ले लिया।
जिसकी वजह से आग पर काबू पाना चुनौती बन गया है।
फैक्ट्री में एक लोडिंग ऑटो भी खड़ा था, जो जल गया।
इसके अलावा अंदर बाइक भी खड़ी थी।
आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति मच गई।
12 गाड़ियां और 40 टैंकर आग बुझाने में जुटे
फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां और 40 टैंकर आग बुझाने में जुटे हैं।
आगजनी की सूचना मिलते ही गोविंदपुरा, पुल बोगदा और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर कुल 40 दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया।
आग बुझाने में नगर निगम के फायर ब्रिगेड के अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीम भी जुटी।
आसपास मौजूद फैक्ट्रियों और कार शोरूम को खाली कराया गया है।
आग ने आसपास की दो फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया था।
हालांकि, दमकलकर्मियों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अशोका गार्डन थाना के टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि फैक्ट्री में केमिकल बनता था।
एक-दूसरे से जुड़ी तीन बिल्डिंगें हैं, तीनों में आग लग गई।
इस कारण तीन तरफ से आग बुझाने का काम किया गया।
राहत की बात यह है कि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
लेकिन, लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।