Homeन्यूजसिपाही लखन गुप्ता की गिरफ्तारी से खुला ड्रग्स नेटवर्क का राज, कई...

सिपाही लखन गुप्ता की गिरफ्तारी से खुला ड्रग्स नेटवर्क का राज, कई पुलिसकर्मी शक के घेरे में

और पढ़ें

Police Connection With Drugs Mafia: इंदौर शहर में ड्रग्स के बढ़ते नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

लेकिन, इस बार कार्रवाई चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

खुद पुलिस महकमे का एक सिपाही ही ड्रग्स तस्करों का मुखबिर निकला।

आजाद नगर थाने में पदस्थ सिपाही को तेजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, आरोपी लखन गुप्ता के फरार साथी की तलाश पुलिस कर रही है।

थाने बुलाकर वर्दी उतरवाई, हवालात में डाला

सिपाही लखन गुप्ता की करतूत सामने आने के बाद उसे तेजाजी नगर थाने में बुलाया गया।

सीनियर अफसरों की मौजूदगी में उसकी वर्दी उतरवाई गई और फिर उसे हवालात में डाला।

यह पहली बार है जब एक थाने के सिपाही को दूसरे थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर वर्दी उतरवाई हो।

लखन का सीधा कनेक्शन शहर के कुख्यात ड्रग्स पैडलरों से था।

वह तस्करों को पुलिस कार्रवाई की पूरी जानकारी पहले ही लीक कर देता था।

हैरानी की बात यह है कि लखन बीते आठ साल से आजाद नगर थाने में पदस्थ था।

जबकि किसी भी पुलिसकर्मी का एक ही थाने में तीन साल से ज्यादा पदस्थ रहना नियमों के खिलाफ है।

ड्रग्स तस्कर से कॉल डिटेल में खुली पोल

26 फरवरी को तेजाजी नगर पुलिस ने रालामंडल-कस्तूरबा ग्राम रोड पर दो तस्करों को पकड़ा था।

इनमें से एक तस्कर मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शाहरुख शेख उर्फ पेट्रोल था, जो आजाद नगर का पुराना पैडलर है।

उसके फोन की कॉल डिटेल खंगाली गई, तो लखन गुप्ता से उसकी लगातार बात होने का खुलासा हुआ।

जांच बढ़ी तो सामने आया कि लखन गुप्ता ड्रग्स तस्करों का खबरी बन चुका था और इसके जरिए मोटा पैसा कमा रहा था।

यह खबर भी पढ़ें – ‘चावल’ कोडवर्ड से करता था ड्रग्स की डीलिंग, मंदसौर से सप्लाई लेकर इंदौर में जमाया था नेटवर्क

साथी सिपाही फरार, ड्रग्स पैडलरों से सीधे संपर्क

लखन की गिरफ्तारी के बाद राऊ थाने में पदस्थ सिपाही अचानक गैरहाजिर हो गया है।

नारायण रघुवंशी ने अपना फोन भी बंद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, नारायण पहले आजाद नगर थाने में लखन के साथ तैनात था और दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी।

आशंका है कि नारायण भी ड्रग्स तस्करों के संपर्क में था और लखन की तरह उनके लिए मुखबिरी करता था, पुलिस अब उसकी भी तलाश में जुटी है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आजाद नगर क्षेत्र की कुख्यात ड्रग्स पैडलर भी लखन के सीधे संपर्क में थे।

किसी भी कार्रवाई से पहले लखन उन्हें सतर्क कर देता था, जिससे वे समय रहते भाग जाते थे।

लखन तामिली और समन के दौरान भी तस्करों को फायदा पहुंचाता था।

कमिश्नर के आदेश पर एक्शन, कई पुलिसकर्मी रडार पर

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश पर यह पूरी कार्रवाई गोपनीय तरीके से की गई।

अब लखन के अलावा उन पुलिसकर्मियों की भी जांच शुरू हो गई है, जिनका संबंध ड्रग्स पैडलरों से हो सकता है।

लखन दो दिन की पुलिस रिमांड पर है। पूछताछ में उसने कई अन्य पुलिसकर्मियों के नाम भी उगले हैं।

सूत्रों के अनुसार, दिसंबर 2023 में चंदन नगर थाने के दो पुलिसकर्मी गुजरात जा रही बस से 14 लाख रुपये लूटने के मामले में गिरफ्तार हुए थे।

उस वक्त नारायण रघुवंशी भी वहीं पदस्थ था।

उस समय भी नारायण का नाम आया था, लेकिन विभागीय जांच के बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

अब लखन-नारायण की ड्रग्स कनेक्शन की परतें खुलने के बाद पुरानी फाइलें भी खंगाली जा रही हैं।

- Advertisement -spot_img