Homeलाइफस्टाइलIIMC के 56वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी...

IIMC के 56वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे चीफ गेस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

IIMC 56th Convocation: नई दिल्ली, 3 मार्च। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) का 56वां दीक्षांत समारोह मंगलवार, 4 मार्च 2025 को संस्‍थान के महात्‍मा गांधी सभागार में आयोजित किया जाएगा।

अश्विनी वैष्णव होंगे समारोह के मुख्य अतिथि

भारतीय जन संचार संस्थान के कुलाधिपति और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेल एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

समारोह में आईआईएमसी नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय परिसरों ढेंकनाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू के संकाय सदस्य और विद्यार्थी शामिल होंगे।

36 विद्यार्थियों को भी दिया जाएगा पुरस्कार

दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023-24 बैच के विद्यार्थियों (आईआईएमसी दिल्ली और उसके सभी परिसरों) को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे।

इसके अलावा 36 विद्यार्थियों को अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

1965 में हुई थी स्थापना

भारतीय जन संचार संस्थान देश का सबसे प्रतिष्ठित मीडिया एवं संचार शिक्षण संस्थान है। वर्ष 1965 में स्थापित आईआईएमसी हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन, डिजिटल मीडिया, ओड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करता है।

इसके अतिरिक्‍त वर्ष 2024 में समविश्‍वविद्यालय का दर्जा हासिल होने के बाद संस्‍थान द्वारा मीडिया बिजनेस स्‍टडीज और स्‍ट्रैटेजिक कम्‍युनिकेशन में दो पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम भी प्रारंभ किये गये हैं।

ये खबर भी पढ़ें-

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 दिन पहले होगा ऑफलाइन पंजीकरण

- Advertisement -spot_img