Homeन्यूजअश्लील वायरल वीडियो से परेशन हर्षा रिछारिया ने दर्ज कराई 55 फेक...

अश्लील वायरल वीडियो से परेशन हर्षा रिछारिया ने दर्ज कराई 55 फेक आईडी के खिलाफ FIR

और पढ़ें

Harsha Richhariya: भोपाल। महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया इन दिनों काफी परेशान हैं।

दरअसल, उनके नाम से सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड वीडियो वायरल किए जा रहे हैं।

इन अश्लील वीडियो के कारण उनकी छवि धूमिल हो रही है। इस मामले में अब हर्षा अपने हक की लड़ाई लड़ेंगी।

उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच में 55 फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

पॉपुलैरिटी बनी परेशानी का सबब

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ का मेला कुछ दिनों पहले ही समाप्त हुआ है।

इस बार कुंभ ने कई चेहरों को पहचान दिलाई, जिसमें से एक नाम हर्षा रिछारिया का है।

महाकुंभ के दौरान उनके कई फोटो और वीडियो वायरल हुए थे।

उन्हें महाकुंभ की वायरल साध्वी और सबसे सुंदर साध्वी का टैग भी मिला।

इससे हर्षा सोशल मीडिया पर तो और ज्यादा फेमस हो गई।

लेकिन, अब ये पॉपुलैरिटी ही उनके लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है।

महाकुंभ फेम साध्वी हर्षा रिछारिया के अश्लील वीडियो वायरल
महाकुंभ फेम साध्वी हर्षा रिछारिया के अश्लील वीडियो वायरल

हर्षा के नाम से कई फेक आई बनाई जा रही हैं, जिनके जरिए जमकर फ्रॉड किया जा रहा है।

55 फेक ID के खिलाफ FIR दर्ज

फिलहाल, हर्षा रिछारिया के नाम से अश्लील फोटो-वीडियो वायरल किए जा रहे हैं।

इसी की शिकायत दर्ज कराने वह सोमवार को भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच पहुंची।

हर्षा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 55 फेक आईडी की पहचान कर उनकी पूरी लिस्ट बनाकर साइबर क्राइम ब्रांच को सौंपी है।

उनका कहना है कि ये सभी आईडी उनके नाम का इस्तेमाल कर अश्लील कंटेंट और भ्रामक पोस्ट कर रही हैं।

कुछ लोगों द्वारा पैसे की मांग की जा रही है और कई विज्ञापन लिए जा रहे हैं।

हर्षा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच में 55 फेक आईडी के खिलाफ FIR
भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच में 55 फेक आईडी के खिलाफ FIR

हर्षा ने कहा कि इन सभी लोगों को सबक सिखाना इसलिए भी जरूर है, ताकि ये हरकतें आगे वो किसी और के साथ करने का न सोचें।

फिलहाल, साइबर क्राइम ब्रांच 55 फेक आईडी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच कर रहा है।

पुलिस फेक आईडीज को ट्रेस कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अश्लील वीडियो बनाने और फैलाने के पीछे कौन लोग हैं।

आत्महत्या की धमकी भी दे चुकी हैं हर्षा

सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे ही अश्लील कंटेंटों को लेकर हर्षा रिछारिया बीते दिनों आत्महत्या करने तक की धमकी दे चुकी हैं।

एक वीडियो जारी कर हर्षा ने बताया था कि उनके पहचान के कुछ लोगों ने उनके पुराने वीडियो वायरल किए हैं।

AI टेक्नोलॉजी की मदद से अश्लील वीडियो बनाकर उनकी बदनामी की जा रही है।

हर्षा ने यह भी कहा था कि उनके पास उन लोगों के नाम हैं, जो ये गंदा खेल खेल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दे चुकी हैं हर्षा रिछारिया
सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दे चुकी हैं हर्षा रिछारिया

हर्षा ने कहा कि जिस दिन भी टूट गई, सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है।

हर्षा ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने 3-4 फेक आईडी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

कौन हैं हर्षा रिछारिया?

हर्षा रिछारिया मूल रूप से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली हैं। हालांकि फिलहाल वे उत्तराखंड में रह रही हैं।

वे धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों पर अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा करती हैं।

महाकुंभ की वायरल साध्वी और सबसे सुंदर साध्वी का टैग मिला
महाकुंभ की वायरल साध्वी और सबसे सुंदर साध्वी का टैग मिला

उनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

पीले वस्त्र, रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक उनकी पहचान है।

महाकुंभ में धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के बाद वे सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो गई थीं।

ये खबर भी पढ़ें – महाकुंभ 2025 ने बनाया स्टार, जानें ‘सबसे सुंदर साध्वी’ के नाम से मशहूर हर्षा रिछारिया की कहानी

- Advertisement -spot_img