RRB Exam Special Train: रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने मध्य प्रदेश के कुछ शहरों के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
ये परीक्षा स्पेशल ट्रेन ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर के बीच चलेगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे लगाएगी और कुल 7 जगह इसका स्टॉपेज होगा।
ग्वालियर इंदौर स्पेशल ट्रेन (01825) तत्काल प्रभाव से 11 मार्च तक और 16 व 17 मार्च को ग्वालियर से दोपहर 1 बजे से चलकर रात 2 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में इंदौर-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन (01826) तत्काल प्रभाव से 12 मार्च तक और 17 व 18 मार्च को इंदौर शाम सात बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
बीना व संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर भी स्टॉपेज
भोपाल मंडल के बीना व संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर भी इन ट्रेनों का स्टॉपेज होगा।
गाड़ी संख्या 01825 ग्वालियर-इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन (13 ट्रिप्स) एक से 11 और 16-17 मार्च को ग्वालियर स्टेशन से दोपहर 1.00 बजे चलेगी।
प्रस्थान: ग्वालियर से दोपहर 1:00 बजे
बीना आगमन: शाम 5:00 बजे
संत हिरदाराम नगर आगमन: रात 7:30 बजे
इंदौर पहुंचने का समय: रात 2:00 बजे
गाड़ी संख्या 01826 (इंदौर-ग्वालियर) परीक्षा विशेष ट्रेन
प्रस्थान: इंदौर से शाम 7:00 बजे
संत हिरदाराम नगर आगमन: रात 12:15 बजे
बीना आगमन: सुबह 3:00 बजे
ग्वालियर पहुंचने का समय: सुबह 10:15 बजे
रतलाम मंडल में चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेन
इसका अलावा गर्मी की छुट्टियां भी जल्द शुरू होने वाली हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा शुरू कर दी है।
रतलाम मंडल से होकर 4 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसमें इंदौर-पुणे स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।
यह ट्रेन 5 मार्च से 25 जून तक प्रति बुधवार इंदौर से शुरू होकर अगले दिन पुणे पहुंचेगी।
वर्तमान में इंदौर-पुणे के बीच दो ही नियमित ट्रेनें हैं। इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
इंदौर-पुणे के बीच इंदौर-दौंड और लिंगमपल्ली हमसफर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इसमें लिंगमपल्ली एक्सप्रेस प्रति शनिवार को रवाना होती है।