Homeलाइफस्टाइल50 Trains Cancelled: रेलवे ने इस रूट पर कैंसिल की 50 से...

50 Trains Cancelled: रेलवे ने इस रूट पर कैंसिल की 50 से ज्यादा ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

50 Trains Cancelled: समर वेकेशन और होली के त्यौहार के दौरान ट्रेनों में अक्सर भीड़भाड़ बढ़ जाती है।

इससे बचने के लिए लोग महीनों पहले से ही सीट बुकिंग करवा लेते हैं ताकि यात्रा के दौरान दिक्कत न हो।

इसी बीच खबर है कि इंडियन रेलवे ने अगले महीने करीब 50 से ज्यादा ट्रेने कैंसिंल कर दी है।

इस रूट की ट्रेने हुईं कैंसिल

जानकारी के मुताबिक डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड पर रेल लाइन जोड़ने का काम किया जाना है। इस वजह से इस रूट की कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।

ऐसे में अगर आप इस रूट पर यात्रा करने वाले हैं तो उससे पहले कैंसिल ट्रेनो कि लिस्ट जरूर चेक कर लें।

यहां देखें कैंसिल ट्रेनो की लिस्ट- 50 Trains Cancelled

  • ट्रेन नंबर 12530/29 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र 12 अप्रैल से 03 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस 12 अप्रैल से 03 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15082/81 गोमतीनगर-गोरखपुर 12 अप्रैल से 05 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल 13 अप्रैल से 04 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्स. 13 अप्रैल से 04 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्स. 14 अप्रैल से 05 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15211/12 दरभंगा-अमृतसर एक्स. 16 अप्रैल से 04 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्स. 16 अप्रैल से 05 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15065 पनवेल-गोरखपुर एक्स. 16 अप्रैल से 05 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 22531/32 छपरा-मथुरा जं. एक्स. 16 अप्रैल से 02 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 16 से 30 अप्रैल के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्स. 16 अप्रैल से 02 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्स. 17 अप्रैल से 01 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15068 बांद्रा टर्मिनेस-गोरखपुर 18 अप्रैल से 02 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 19410 गोरखपुर-साबरमती 19 अप्रैल से 03 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 19 अप्रैल से 02 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी 19 से 30 अप्रैल के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस 20 अप्रैल से 01 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 20 अप्रैल से 03 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस 20 अप्रैल से 03 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर 21 अप्रैल से 04 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस 21 अप्रैल से 01 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर 22 अप्रैल से 02 मई के लिए कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 02 मई के लिए कैंसिल

इस वजह से कैंसिल हुई ट्रेने

दरअसल, रेल ट्रेक्स के रखरखाव के लिए रेलवे को कई बार ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती हैं या उनका रूट बदलना पड़ता है।

इस बार भी इस रेल लाइन पर काम के चलते ही रेलवे को ये सारी ट्रेने कैंसिल करनी पड़ी।

- Advertisement -spot_img