Homeन्यूजफाइनल एग्जाम के डर से घर से भागा दिल्ली का लड़का, पढ़ाई...

फाइनल एग्जाम के डर से घर से भागा दिल्ली का लड़का, पढ़ाई छोड़ बन गया मजदूर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Student Ran Away From Home: एग्जाम का डर बच्चों में किस कदर हावी होता है, ये किसी से भी छुपा नहीं है।

बच्चों को इस टेंशन से बचाने के लिए माता-पिता और टीचर्स भी काफी मेहनत करते हैं लेकिन कई बार ये डर अपनी हद पार कर देता है।

जिसकी वजह से कई बच्चे कुछ गलत कदम भी उठा लेते हैं।

ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां एक बच्चा फाइनल एग्जाम के डर से घर छोड़कर ही भाग गया।

21 फरवरी को घर से भागा लड़का

ये मामला दिल्ली के रोहिणी का है। जहां एक 17 साल के लड़के के परिवार ने 21 फरवरी को बुद्ध विहार थाने में छात्र की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने बताया कि लड़का कनॉट प्लेस के एक नामी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था लेकिन पढ़ने में उसकी रुचि नहीं थी।

जांच में ये भी पता चला कि वह अपने फाइनल एग्जाम नहीं देना चाहता था।

किशोर ने घर छोड़ने से पहले अपने पिता को कहा था कि वह जा रहा है और कोई उसकी तलाश न करे।

घर से भागकर बेंगलुरु पहुंचा छात्र

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि छात्र ने बेंगलुरु में एक परिचित व्यक्ति से संपर्क किया और ट्रेन से वहां पहुंचा।

मामले की जानकारी मिलने पर कई टीमें बनाई गई। इसके बाद किशोर को तमिलनाडु के कृष्णागिरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, जो कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा के पास है।

पढ़ाई छोड़ बना मजदूर

दिलचस्प बात ये है कि 17 साल का ये लड़का यहां पर मजदूर का काम कर रहा था।

वो झुग्गी में रहता था और एक कंस्ट्रक्शन साइट पर दैनिक मजदूर की तरह काम कर रहा था।

लड़के के पिता ड्राइवर का काम करते हैं।

खबरों के मुताबिक बच्चे को स्कूल पसंद नहीं था, वो पैसा कमाकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता था। इसलिए उसने घर छोड़ दिया।

फिलहाल पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया है और उसकी काउंसलिंग भी कराई गई है। ताकि दोबारा वो ऐसा कदम न उठाए।

ये भी पढ़ें- 

अजब मामला: कोर्ट में पेश हुए 27 तोते, जज ने देखते ही दिया ये आदेश

- Advertisement -spot_img