Homeलाइफस्टाइलZomato की इस अपील पर भड़के लोग, कहा- App ही डिलीट कर...

Zomato की इस अपील पर भड़के लोग, कहा- App ही डिलीट कर देते हैं। जानें पूरा मामला

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

देश में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ। कई जगह पर पारा 52 डिग्री तक पहुंच चुका है। हीट स्ट्रोक से लगातार लोगों की जान जा रही हैं। दिल्ली में दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मजदूरों के काम करने पर रोक भी लगा दी गई हैं। ऐसे में फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने भी अपने वर्कस को बचाने के लिए लोगों से कुछ ऐसी ही अपील की लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला…

क्या थी Zomato की अपील…
सबसे पहले जानते हैं कि Zomato ने लोगों से क्या अपील की- रविवार, 2 जून को दोपहर में Zomato ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा था- ‘जब तक बहुत जरूरी न हो, कृपया दोपहर के वक्त ऑर्डर करने से बचें’ । Zomato ने ऐसा इसलिए किया ताकि उनके फूड डिलीवरी ब्वॉय्स को कड़ी धूप में बाहर न निकलना पड़े। हालांकि, ये एक बहुत अच्छी पहल थी लेकिन यूजर्स को जोमैटो का ये पोस्ट पसंद नहीं आया और लोगों ने ट्रोलिंग शुरू कर दी।

 लोगों ने दी ऐप डिलीट करने की धमकी
इस अपील की वजह से Zomato को यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है और लोग पूछ रहे हैं कि आप दोपहर में डिलीवरी सर्विस को बंद क्यों नहीं कर देते?

एक ने यूजर ने लिखा कि आप एक फ़ूड सप्लाई कंपनी हैं और अगर किसी को जरूरत हुई तो वह जरूर खाना ऑर्डर करेगा। आपको अगर अपने कर्मचारियों की चिंता हैं तो अपनी दोपहर की सेवा बंद क्यों नहीं कर देते?

सपोर्ट में भी सामने आए लोग
इस मुद्दे पर कुछ लोग ऐसे भी है जो Zomato के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और फूड डिलीवरी एप का सपोर्ट कर रहे हैं।

देखें कमेंट – “Zomato की ये अपील बिलकुल सही है, क्योंकि डिलीवरी करने वाले भी इंसान हैं और उन्हें भी गर्मी लगती है पता नहीं लोग कैसे इंसानियत भूल जाते है, मैं zomato की इस अपील के हक में हूं बल्कि हर उस इंसान के हक में हूं जिनकी बदौलत हमें इतनी गर्मी में घर बैठ सारी सुविधाएं मिल रही हैं। इन्हें भी आराम करने का हक है, अगर लोग दोपहर में कुछ मंगा कर नहीं खायेंगे तो मर नहीं जायेंगे”

बता दें कि इस पोस्ट को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और करीब डेढ़ हजार लोग इसे रीपोस्ट कर चुके हैं।

इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है?

- Advertisement -spot_img