Homeन्यूज'छावा' देखने के बाद MP के इस किले में मुगलों का खजाना...

‘छावा’ देखने के बाद MP के इस किले में मुगलों का खजाना ढूंढ रहे हैं लोग, खोद डाली सारी जमीन

और पढ़ें

Burhanpur Treasure Hunt: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ऐतिहासिक किले असीरगढ़ के आस-पास के क्षेत्र में इन दोनों लोग मुगलकालीन सिक्कों की खोज कर रहे हैं।

इन सिक्कों की खोज में लोगों ने किले के आस-पास के खेतों में गहरे गड्ढे खोद दिए है।

ऐसे शुरू हुई अफवाह

दरअसल ये पूरा मामला जब शुरू हुआ जब विक्की कौशल की बहुचर्चित फिल्म छावा में यह दिखाया गया कि मुगल कालीन समय में मुगल लूट के बाद सारा सोना बुरहानपुर में छुपा दिया करते थे।

कुछ लोगों ने इसे सच मान लिया और अब असीरगढ़ किले के आस-पास का सारा इलाका ग्रामीणों ने खोद डाला है।

Burhanpur Treasure Hunt
Burhanpur Treasure Hunt

खुदाई के दौरान मिले थे सिक्के

यहां से निकल रहे नेशनल हाईवे निर्माण के लिए भी खुदाई की जा रही है।

इसी बीच कुछ मजदूरों ने खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिलने की बात कही।

यह अफवाह गांव में आग की तरह फैली। और देखते ही देखते पूरे गांव और आसपास यह अफवाह फैल गई कि खेत से सोने के सिक्के निकल रहे है ।

जिसके बाद से ही इस खेत पर आसापस के करीब आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग रोजाना देर रात में खेत मे सिक्के मिलने की आस में खुदाई कर रहे है।

Burhanpur Treasure Hunt

यही नहीं कुछ तो अपने साथ मेटल डिटेक्टर भी ला रहे है।

बढ़ती जा रही है संख्या

वहीं यहां के स्थानीय नागरिकों का दावा है कि, लोगो को खुदाई में सिक्के भी मिल रहे है। जिसकी जानकारी फैलने से ही यहां दिन ब दिन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।

वहीं फिलहाल स्थानीय प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से अनजान बना हुआ है।

Burhanpur Treasure Hunt
Burhanpur Treasure Hunt

दक्षिण का द्वार बुराहनपुर

पुराने समय में बुरहानपुर मुगल सेना का बड़ा बेस रहा है। बुराहनपुर को दक्षिण का द्वार भी कहा जाता है।

दूसरी तरफ प्राचीन इतिहास के जानकारों के अनुसार असीरगढ़ क्षेत्र से सिक्के निकलना कोई नई बात नहीं है ।

और अगर यह सही है कि, किसी खेत से मुगलकालीन सिक्के निकल रहे हैं, तो जिला प्रशासन को निगरानी कर ऐसे सभी सिक्को को अपने कब्जे में लेना चाहिए।

Burhanpur Treasure Hunt
Burhanpur Treasure Hunt

कांग्रेस ने की ये मांग

इधर विपक्षी दल कांग्रेस ने भी पुलिस और प्रशासन से मांग कि है कि, इससे पहले कोई अनहोनी हो। इस खुदाई को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए ।

वहीं पुलिस प्रशासन अब इस मामले की जांच कर यहां लोगों के रात के समय खेत में इस तरह से जमा होने पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रहा है।

- Advertisement -spot_img