Burhanpur Treasure Hunt: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ऐतिहासिक किले असीरगढ़ के आस-पास के क्षेत्र में इन दोनों लोग मुगलकालीन सिक्कों की खोज कर रहे हैं।
इन सिक्कों की खोज में लोगों ने किले के आस-पास के खेतों में गहरे गड्ढे खोद दिए है।
ऐसे शुरू हुई अफवाह
दरअसल ये पूरा मामला जब शुरू हुआ जब विक्की कौशल की बहुचर्चित फिल्म छावा में यह दिखाया गया कि मुगल कालीन समय में मुगल लूट के बाद सारा सोना बुरहानपुर में छुपा दिया करते थे।
कुछ लोगों ने इसे सच मान लिया और अब असीरगढ़ किले के आस-पास का सारा इलाका ग्रामीणों ने खोद डाला है।

खुदाई के दौरान मिले थे सिक्के
यहां से निकल रहे नेशनल हाईवे निर्माण के लिए भी खुदाई की जा रही है।
इसी बीच कुछ मजदूरों ने खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिलने की बात कही।
यह अफवाह गांव में आग की तरह फैली। और देखते ही देखते पूरे गांव और आसपास यह अफवाह फैल गई कि खेत से सोने के सिक्के निकल रहे है ।
जिसके बाद से ही इस खेत पर आसापस के करीब आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग रोजाना देर रात में खेत मे सिक्के मिलने की आस में खुदाई कर रहे है।

यही नहीं कुछ तो अपने साथ मेटल डिटेक्टर भी ला रहे है।
बढ़ती जा रही है संख्या
वहीं यहां के स्थानीय नागरिकों का दावा है कि, लोगो को खुदाई में सिक्के भी मिल रहे है। जिसकी जानकारी फैलने से ही यहां दिन ब दिन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
वहीं फिलहाल स्थानीय प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से अनजान बना हुआ है।

दक्षिण का द्वार बुराहनपुर
पुराने समय में बुरहानपुर मुगल सेना का बड़ा बेस रहा है। बुराहनपुर को दक्षिण का द्वार भी कहा जाता है।
दूसरी तरफ प्राचीन इतिहास के जानकारों के अनुसार असीरगढ़ क्षेत्र से सिक्के निकलना कोई नई बात नहीं है ।
और अगर यह सही है कि, किसी खेत से मुगलकालीन सिक्के निकल रहे हैं, तो जिला प्रशासन को निगरानी कर ऐसे सभी सिक्को को अपने कब्जे में लेना चाहिए।

कांग्रेस ने की ये मांग
इधर विपक्षी दल कांग्रेस ने भी पुलिस और प्रशासन से मांग कि है कि, इससे पहले कोई अनहोनी हो। इस खुदाई को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए ।
वहीं पुलिस प्रशासन अब इस मामले की जांच कर यहां लोगों के रात के समय खेत में इस तरह से जमा होने पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रहा है।