Homeन्यूजSidhi Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 8 की दर्दनाक मौत, मुंडन...

Sidhi Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 8 की दर्दनाक मौत, मुंडन कराने जा रहे थे मैहर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sidhi Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो गाड़ियों की टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 14 घायल हो गए।

ये हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 39 उपनी गांव में हुआ, जिसमें एक बल्कर और मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे, तूफान गाड़ी की भिड़ंत हो गई।

घटना की कुछ तस्वीरें और फोटोज सामने आए हैं जिन्हें देखकर ये साफ पता चल रहा है कि एक्सीडेंट कितना खतरनाक था।

सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।

Sidhi road accident, 8 killed in road accident, CM Mohan Yadav, compensation announced,
Sidhi Road Accident

मुंडन कराने जा रहे थे मैहर

बताया जा रहा है की यह हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ। जहां मटिहनी गांव से तूफान वाहन में सवार होकर 22 लोग बच्चों के मुंडन कराने मैहर जा रहे थे।

इसी दौरान यात्रियों से भरी तूफान गाड़ी की टक्कर, बल्कर वाहन से हो गई।

7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायल है।

मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष

इस हादसे में मारे गए लोग साहू परिवार के है, जो देवरी और पंडरिया, बहरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं।

इस दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Sidhi road accident, 8 killed in road accident, CM Mohan Yadav, compensation announced,
Sidhi Road Accident

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है।

पुलिस अब दुर्घटना के असल कारणों की गहराई से जांच कर रही है।ॉ

सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-

सीधी जिले अंतर्गत उपनी गांव के समीप देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और ट्रक की भयानक टक्कर में आठ यात्रियों की असामयिक दर्दनाक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

Sidhi road accident, 8 killed in road accident, CM Mohan Yadav, compensation announced,
Sidhi Road Accident

2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान

सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -spot_img