Homeन्यूजMhow Violence: महू हिंसा मामले में अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार, भारत...

Mhow Violence: महू हिंसा मामले में अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार, भारत की जीत के जश्न में की थी पत्थरबाजी

और पढ़ें

Indore Mhow Violence: इंदौर के महू में इंडियन क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर पत्थरबाजी करने वाले 13 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये घटना तब हुई जब लोग Champions Trophy 2025 के फिनाले में भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे थे।

दरअसल, पत्थरबाजी के बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसा भड़क गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इनका इलाज इंदौर के एमवाय अस्पताल में चल रहा है।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी

कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 13 से अधिक लोगों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इनमें से कुछ लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी करना सुनिश्चित किया गया है।

अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Mhow violence, Mhow violence accused, why did violence happen in Mhow, stone pelting in victory celebration, stone pelting in mhow,
Indore Mhow Violence

जानें क्य है पूरा मामला

9 मार्च की रात 10.30 बजे आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद लोग रैली निकाल कर जश्न मना रहे थे।

इसी दौरान जब रैली जामा मस्जिद के पास से निकली तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों के बीच हिंसा भड़क गई।

मानक चौक, पत्ती बाजार, मार्किट चौक, कनॉट रोड, गफ्फार होटल मार्ग, सब्जी मार्किट क्षेत्र में भी पथराव होने लगा ।

Mhow violence, Mhow violence accused, why did violence happen in Mhow, stone pelting in victory celebration, stone pelting in mhow,
Indore Mhow Violence

लोगों ने बाजार में दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

इस घटना में 2 घर, 4 दुकान और एक मैजिक वाहन को नुकसान पहंचा है।

हिंसा के बाद पूरे शहर में तनावपूर्ण माहौल था।

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

विवाद इतना बढ़ गया कि, स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

रात भर रहा अलर्ट

उपद्रव की सूचना मिलने के बाद महू सैन्य छावनी क्षेत्र में सेना भी अलर्ट हो गई थी।

इसके बाद सेना की एक क्विक रिस्पॉन्स टीम विवाद वाले स्थान पर पहुंच गई थी।

पुलिस के साथ सेना के जवान भी रात में चौराहों पर तैनात रहे।

Mhow violence, Mhow violence accused, why did violence happen in Mhow, stone pelting in victory celebration, stone pelting in mhow,
Indore Mhow Violence

हिंदू संगठन ने किया बंद का आह्वान

महू में उपद्रव के बाद पूरी रात कलेक्टर और पुलिस अधिकारी संवेदनशील इलाकों में पैदल घूमकर स्थिति को कंट्रोल करने में लगे रहे।

सुबह शहर में स्थिति सामान्य रही, बाजार भी खुले।

इधर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने पथराव के विरोध में आज बाजार बंद का आह्वान किया है।

अभी नियत्रंण में है स्थिति

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

आगे ऐसा घटनाक्रम दोबारा ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है।

- Advertisement -spot_img