Homeन्यूजMP के पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के करीबी सौरभ अग्रवाल के...

MP के पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के करीबी सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Saurabh Agarwal IT Raid: सोमवार 10 मार्च को भोपाल में इनकम टैक्स की टीम ने चूना भट्‌टी स्थित एक प्रतिष्ठान में टैक्स चोरी के मामले में बिजनेसमैन सौरभ अग्रवाल के यहां छापा मारा है।

सौरभ अग्रवाल को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा का करीबी माना जाता है।

छापे के दौरान अघोषित संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

कार्यवाही शुरू होने के बाद आईटी की टीम दस्तावेजों, नकदी और जेवरात की पड़ताल में जुटी है।

इनकम टैक्स को मिली थी शिकायत

आईटी ने सौरभ अग्रवाल के गोल्डन सिटी निवास और अन्य जगहों पर स्थित ठिकानों पर रेड मारी है।

चूनाभट्टी इलाके में सौरभ अग्रवाल का अल्फा कम्युनिकेशन और परफेक्ट सॉल्यूशंस नाम से ऑफिस है।

आयकर विभाग को शिकायत मिली थी कि सौरभ ने हेर-फेर कर आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित की है।

इसके बाद कई अधिकारियों ने उनके ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।

Saurabh Agarwal IT Raid
Saurabh Agarwal IT Raid

आय से अधिक संपत्ति का मामला

सौरभ अग्रवाल के पास से अल्फा कम्युनिकेशन के नाम पर बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त के दस्तावेज मिले हैं।

करोड़ों रुपए के मकान बनाए जाने की भी टीम को जानकारी मिली है।

आयकर विभाग को अंदेशा है कि इस कार्रवाई में उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है और जल्द ही अघोषित आय का खुलासा भी हो सकता है।

कई बड़े आईपीएस और आईएएस से कनेक्शन

इसके अलावा सौरभ अग्रवाल का कई बड़े आईपीएस और आईएएस से कनेक्शन भी सामने आया है।

सौरभ पर कई अधिकारी और नेताओं की काली कमाई अपने कारोबार में इन्वेस्ट करने का आरोप है।

एक पूर्व सीनियर IAS के लिए भी सौरभ अग्रवाल काम करता रहा है।

जांच टीम सौरभ के कर्मचारियों से भी दस्तावेजों की पड़ताल के लिए पूछताछ की।

ये खबर भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ED की रेड, बघेल ने पंजाब कांग्रेस से जोड़ा कनेक्शन

भोपाल में 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- बच्चों को बचा सको तो बचा लो

- Advertisement -spot_img