Homeन्यूजहोली और जुमा एक साथ: अलर्ट मोड में भोपाल पुलिस, हुड़दंगियों पर...

होली और जुमा एक साथ: अलर्ट मोड में भोपाल पुलिस, हुड़दंगियों पर होगा कड़ा एक्शन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Holi 2025: इस साल होली और जुमा एक साथ पड़ रहा है। जिस वजह से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस अलर्ट मोड पर है।

ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे मौकों पर अक्सर असामाजिक तत्व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।

ऐसे में भोपाल पुलिस ने पहले ही सारी तैयारी कर ली है और हुड़दंगियों से निबटने के लिए पहले ही प्लान बना लिया है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस

होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की है। गश्त भी हो रही है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है।

सुरक्षा के मद्देनजर हर थाना क्षेत्र में जो भी जुलूस के मार्ग हैं या जहां कार्यक्रम प्रस्‍ताव‍ित है। सभी जगहों पर जाकर पुलिस फोर्स रास्तों की चेकिंग कर रही है।

सभी इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसे तुरंत रोका जाएगा।

पुलिस लगातार शांति समिति की बैठक ले रही है।

हिंदू,मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध जनों को बैठक में समझाइश दी गई है।

हुड़दंगियों पर होगा एक्शन

इसके साथ ही भोपाल पुलिस ने हुड़दंगियों से निबटने की भी पूरी तैयारी कर ली है।

आपराधि‍क रिकॉर्ड वाले लगभग 1000 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।

किसी ने भी अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

कई मस्जिदों को ढका गया

इससे पहले होली के मद्देनजर देश की कई बड़ी मस्जिदों को ढक दिया गया है। ताकि कोई शरारती तत्व मौके का फायदा न उठा पाए।

पहले भी एक साथ पड़े होली और जुमा

वैसा ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब होली और जुमा एक साथ हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।

आजादी के बाद से अब तक कई बार होली, जुमे के दिन आई है।

ऐसे में ये त्यौहार धार्मिक एकता और भाईचारे की मिसाल बन जाता है।

- Advertisement -spot_img