निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
आलिया भट्ट बर्थडे सेलिब्रेशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 32वां बर्थडे मनाने वाली हैं। लेकिन उसके पहले उन्होंने पति रणबीर कपूर और मीडिया वालों के साथ केक काटकर सेलिब्रेशन किया।
इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आलिया भट्ट बर्थडे सेलिब्रेशन
इस मौके पर जहां रणबीर कपूर ऑल व्हाइट लुक में नजर आए। वहीं आलिया ने पीच कलर का सुंदर सा कुर्ता पहना हुआ था।
इसके साथ ही आलिया ने माथे पर बिंदी भी लगाई हुई थी। आलिया का ये लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
आलिया भट्ट बर्थडे सेलिब्रेशन
केक कटिंग सेरेमनी के बाद रणबीर ने आलिया के माथे पर किस किया और फिर उनकी नाक पर केक भी लगाया।
आलिया भट्ट बर्थडे सेलिब्रेशन
इसके बाद दोनों ने मीडियावालों के साथ फोटोज क्लिक करवाई। इस दौरान रणबीर अपनी पत्नी को प्रोटेक्ट करते हुए भी दिखे।
रणबीर के इस जेस्चर से आलिया शर्मा गईं और पूरे टाइम ब्लश करती रही।
आलिया भट्ट बर्थडे सेलिब्रेशन
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कपल ने राहा को लाइमलाइट से दूर रखने की बात कही और उनकी बेटी के फोटो न खींचने की अपील भी की।
आलिया भट्ट बर्थडे सेलिब्रेशन
बता दें कि बॉलीवुड की ये क्यूट जोड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र के बाद जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में साथ नजर आएगी। फिल्म में विकी कौशल भी अहम रोल में हैं।