Dry Day on Rang Panchami 2025: भोपाल में होली के बाद रंगपंचमी पर भी ड्राय डे रहेगा।
दरअसल, भोपाल जिले में होली और रंगपंचमी को शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है।
इन दिनों में शराब दुकानें बंद रहेंगी और खोलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सभी 87 शराब दुकानें बंद रहेंगी
सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए बताया कि होली खेले जाने वाले दिन शुक्रवार यानि 14 मार्च को सभी 87 शराब दुकानें बंद रहेंगी।
इसी तरह 19 मार्च रंगपंचमी पर शाम पांच बजे तक शराब दुकानें बंद रहेंगी।
इन दोनों दिन भांग और भांगघोटा की दुकानें खोली जा सकेंगी।
जबकि शराब दुकानों के साथ ही सभी इकाईयां, वाइन आउटलेट, सभी तरह के मादक द्रव्यों के विक्रय की फुटकर व थोक दुकानें, देशी व अंग्रेजी शराब भंडारागार नियमानुसार बंद रहेंगे।

होली से पहले आबकारी विभाग की कार्रवाई
होली से पहले आबकारी विभाग की टीम ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों की तलाश शुरू कर दी है।
टीम ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी तो एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों में शराब परोसी जा रही थी।
यहां टीम ने शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं।
यहां अवैध रूप से लोगों को शराब परोसी जा रही थी।
इससे संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कुल 29 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

इस वजह से रहेगा ड्राई डे
यह व्यवस्था राज्य में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है।
दरअसल, होली और रंगपंचमी पर कई बार शरारती लोग शराब के नशे में झगड़े-फसाद और हुड़दंग करते हैं।
जिससे त्यौहार का माहौल खराब होता है। इसके अलावा कई लोग नश में गाड़ी भी चलाते हैं जिससे बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
इन सबको रोकने के लिए ही ये फैसला लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें-